
छतरपुर: मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह हादसा गुलगंज थाना क्षेत्र के चौपरिया मंदिर के पास हुआ. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया और पुलिस सहित स्वास्थ्य विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं.
जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी सात लोग प्रजापति परिवार के सदस्य थे. वे सतना से शाहगढ़ जा रहे थे. रास्ते में चौपरिया मंदिर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved