
धार। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले में पूर्व पार्षद और भाजपा नेता सन्नी उर्फ विशाल राठौर सहित चार लोगों के खिलाफ वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी से विवाद करने पर मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि चेकिंग के दौरान जब एएसआई ने दस्तावेज दिखाने व चालानी कार्रवाई की बात कही, तो भाजपा नेता ने पुलिसकर्मियों से अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की। विवाद बढ़ने पर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
यह था मामला
नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही पुलिस द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मोहन टॉकिज चौराहे पर एएसआई नानूराम हरवाल एसएएफ जवानों के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे। बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे भाजपा नेता विशाल राठौर तीन युवकों के साथ बाइक से गुजरे। बाइक पर तीन सवारी और चालक ने हेलमेट नहीं पहना था, जिस पर पुलिस ने उन्हें रोका और दस्तावेज दिखाने को कहा।
चालानी कार्रवाई की बात सुनकर भाजपा नेता कथित रूप से नाराज हो गए और पुलिसकर्मियों से बहस करने लगे। एएसआई के समझाने पर भी उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसी दौरान स्थिति बिगड़ने पर थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने पूर्व पार्षद विशाल राठौर, सोहेल, अमना खान और मुसा के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने बताया कि चेकिंग के दौरान शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर कार्रवाई की गई है और मामले की जांच जारी है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved