img-fluid

मप्र: हाई कोर्ट ने मानहानि मामले में निरस्त की पूर्व मंत्री बिसेन की याचिका

March 20, 2024

भोपाल (Bhopal)। हाई कोर्ट (High Court) से पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन (Former Minister Gaurishankar Bisen) को झटका लगा। उनकी याचिका निरस्त (petition dismissed) कर दी गई। कोर्ट ने तत्कालीन जिला सहकारी बैंक पन्ना (The then District Cooperative Bank Panna) के अध्यक्ष संजय नगायच के जिला न्यायालय पन्ना में बिसेन के खिलाफ लंबित मानहानि प्रकरण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।


दरअसल, गौरीशंकर बिसेन की ओर से निचली अदालत की कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। बिसेन ने पन्ना जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष संजय नगायच को चोर कहा था। उनके खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलेगा। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि किसी जनप्रतिनिधि का सार्वजनिक अपमान और उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के गंभीर आरोप को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री रहते हुए गौरी शंकर बिसेन ने 2011 में पन्ना जिले के शासकीय दौरे के दौरान पन्ना सहकारी बैंक अध्यक्ष संजय नगायच को जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित किया था। पंडित तू चोर, बैंक अध्यक्ष चोर है, जैसे शब्द बोलकर, भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर पन्ना बैंक के बोर्ड को बर्खास्त कराया था। उस समय सुप्रीम कोर्ट के आए ऐतिहासिक फैसले ने संजय नगायच पर बिसेन के लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों पर क्लीनचिट देते हुए बहाल किया था। साथ ही मप्र सरकार पर एक लाख का जुर्माना लगाया था। पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन पर एमपी एमएलए कोर्ट ग्वालियर की फास्ट ट्रेक कोर्ट में धारा 500 के तहत केस चलेगा। इसमें दो साल से ज्यादा की सजा का प्रावधान है।

Share:

  • WhatsApp पर आने वाला है नया फीचर, अब स्टेटस में कर सकेंगे टैग

    Wed Mar 20 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप (Instant messaging app) WhatsApp अब एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद आप कहेंगे कि इसी का तो इंतजार था। WhatsApp स्टेटस फीचर (Status feature) के लिए एक बड़ा अपडेट जारी करने वाला है जिसके बाद कुछ लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved