देश मध्‍यप्रदेश

MP : जज को Birthday wish कर वकील को खानी पड़ी जेल की हवा, यह है मामला

रतलाम । मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) का एक वकील इसलिए जेल में बंद है, क्योंकि उसने जज को बर्डडे विश (Birthday Wish) कर दिया. इस पर जज ने आपत्ति जाहिर की और आईटी एक्ट (IT Act) समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया. इसके बाद वकील को बीते 9 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया और वह अब तक जेल में बंद है. आरोपी वकील अपने मामले की पैरवी खुद कर रहा है. बताया जा रहा है कि बीते 9 जनवरी को 1.11 बजे ईमेल के माध्यम से जिले में एक न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (JMFC) को 37 वर्षीय वकील विजय सिंह यादव ने जन्मदिन की बधाई दी थी. इसके बाद उसने स्पीड पोस्ट (Speed Post) से उन्हें ग्रीटिंग्स कार्ड (Greeting Card) भी भेजा था.


मामले में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपी विजय सिंह यादव ने कथित तौर पर बिना सहमति के फेसबुक (Facebook) अकाउंट से जज की एक प्रोफ़ाइल तस्वीर (Profile Picture) डाउनलोड की और उसे “अश्लील संदेश” के साथ ग्रीटिंग के हिस्से के रूप में भेजा. रतलाम जिला न्यायालय के सिस्टम अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान की शिकायत के आधार पर 8 फरवरी को स्टेशन रोड पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई थी. वकील को प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए धोखाधड़ी, जालसाजी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

जमानत याचिका खारिज
आरोपी विजय यादव के भाई जय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि उनके भाई शादीशुदा  है और उनके चार बच्चे भी हैं। उन्हे घर से गिरफ्तार किया गया था. वे खुद मामले पर बहस कर रहे हैं. गिरफ्तारी के चार दिन बाद 13 फरवरी को निचली अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी. उनके परिवार ने 3 मार्च को अगली सुनवाई के साथ जमानत के लिए मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर (High Court in Indore Bench) पीठ का दरवाजा खटखटाया है. जमानत याचिका में यादव ने JMFC के खिलाफ रतलाम के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) को उनके द्वारा प्रस्तुत एक अलग “निजी शिकायत” का हवाला दिया है. उन्होंने याचिका में यह भी दावा किया है कि उन्होंने एक सामाजिक कार्यकर्ता और जय कुल देवी सेवा समिति, रतलाम के अध्यक्ष के रूप में जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजी थीं.

Share:

Next Post

जानिए आज के शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Tue Mar 2 , 2021
दोस्तों आज का दिन मंगलवार (Tuesday) दिन है । आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य (good work)करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious times) क्या है […]