
रीवा। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के रीवा(Rewa) में जिला न्यायालय (District Courts) के जज कमलनाथ जयसिंहपुरे (Judge Kamal Nath Jaisinghpur) की गुरुवार को कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मौत हो गई. जज(Judge) की मौत से रीवा जिले में शोक है. कलेक्टर इलैयाराजा टी ने दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना जताई है. मामले के बारे में जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि न्यायधीश कमलनाथ जयसिंहपुरे का इलाज संजय गांधी अस्पताल में चल रहा था जहां पर ऑक्सीजन पास ना होने की वजह से उनका निधन हुआ है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved