img-fluid

MP: भूमि अधिकरण के नाम पर खड़ी फसल में चलाई मशीन, किसानों में आक्रोश

December 03, 2025

सीहोर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुधनी विधान सभा के भैरूंदा (Bhaironda) अंतर्गत नेशनल हाईवे के लिए ग्राम बोरखेड़ा (Borkheda) में मंगलवार को किसानों की खड़ी फसल पर प्रशासन की मौजूदगी में ठेकेदार द्वारा जेसीबी मशीन चलाई गई। जबकि किसानों का कहना है कि अभी तक गांव के 70% किसानों को मुआवजा तक नहीं मिला है, और जिनको भी मिला है, उन्हें अधिग्रहित जमीन का मिला है फसल का नहीं।

जब तक बुआई फसल की भरपाई ना हो जाए, तब तक ठेकेदार को मनमानी नहीं करने देंगे। जबकि किसानों के विपरीत मौके पर मौजूद राजस्व अधिकारी सुधीर कुशवाहा का कहना है कि मुआवजे की राशि किसानों के खाते में डाली जा रही है। जिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला है, वह ऑफिस समय में आकर संपर्क करें।


खड़ी फसल की भरपाई के लिए अलग से कोई राशि किसानों को नहीं दी जाएगी। इस पर आक्रोशित होकर किसान का कहना हैकि जब तक प्रशासन द्वारा बोई गई फलस का मुआवजा नहीं दिया जाता, तब तक हम भी फसल को बर्बाद ना होने देंगे।

Share:

  • MP: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, फायरिंग में सिपाही घायल

    Wed Dec 3 , 2025
    ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) में हत्या की कोशिश करने वाले आरोपी को पकड़ने गई ग्वालियर पुलिस टीम (Gwalior Police Team) पर हमला हो गया। इस दौरान फायरिंग भी हुई, जिसमें एक सिपाही घायल है। मामला जनकपुर गांव का है। दरअसल, ग्वालियर की महाराजपुरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved