
झाबुआ। झाबुआ (Jhabua) शहर के उत्कृष्ट मैदान पर आयोजित हो रहे ‘महाराज नो मेले’ में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। करीब 4 बजे एक झूला अचानक अनियंत्रित होकर गिर गया, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। झूले में सवार 15 स्टूडेंट घायल हो गए। दो छात्राओं को ज्यादा चोटें आई हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।
उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राएं हुईं घायल
बताया जा रहा है कि घायल बच्चियां उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राएं हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, झूले पर क्षमता से अधिक बच्चों के बैठने के कारण यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह, एडीएम भास्कर गाचले और तहसीलदार सहित पुलिस एवं राजस्व की टीम मौके पर पहुंच गई है और स्थिति को संभाला।
6 सालों से हिंदूवादी संगठन करवा रहे मेले का आयोजन
बता दें कि झाबुआ में दिवंगत आदिवासी संत खूमसिंह महाराज की स्मृति में पिछले 6 सालों से हिंदूवादी संगठन इस मेले का आयोजन करवा रहे हैं। 1 से 20 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में पांच बड़े और करीब 25 छोटे झूले लगाए गए हैं। जहां हर दिन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
प्रशासन ने की जांच
गौरतलब है कि शहर में पहले 25 दिसंबर को ‘क्रिसमस मेला’ लगने की परंपरा थी। जिसके बंद होने के बाद अब ‘महाराज नो मेलो’ का आयोजन होता है। फिलहाल प्रशासन मौके पर जांच कर रहा है और घायलों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved