• img-fluid

    MP: मिंटो हॉल का नाम हुआ स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

  • November 27, 2021

    भोपाल। राजधानी भोपाल की पुरानी विधानसभा यानी मिंटो हॉल (Old Vidhan Sabha i.e. Minto Hall) अब स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के नाम (Kushabhau Thackeray’s name) से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शुक्रवार को भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र को संबोधित मिंटो हॉल का नाम बदलकर स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर किए जाने की घोषणा भी की।

    उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और सरकार ने आपसी समन्वय के साथ जब भी काम किया है, परिणाम चमत्कारिक रहे हैं। बात चाहे कोरोना संकट के दौरान लोगों को भोजन, दवाएं उपलब्ध कराने की हो, वैक्सीनेशन की हो, अन्न उत्सव की हो या जनजातीय गौरव दिवस जैसे आयोजन की हो पार्टी संगठन और सरकार ने मिलकर अद्भुत काम किए हैं। भविष्य में भी सरकार और संगठन मिलकर काम करेंगे, कार्यकर्ताओं के माध्यम से योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाएंगे और हमारी सरकार इसी मॉडल पर चलेगी।


    मोदी जी सुपर ह्यूमन हैं, उनकी सरकार ने अद्भुत काम किए
    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के रूप में हमें अद्भुत नेतृत्व मिला है। कोरोना संकट के दौरान उन्होंने ताली-थाली और दीपक जलाने के माध्यम से देश को संकट से मुकाबले के लिए तैयार किया, देश को एक सूत्र में बांधा। इस संकट के दौरान मोदी जी ने देश को जो नेतृत्व दिया है, वह दुनिया का कोई और नेता नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि मोदी जी पर ऊंगली उठाने वालों को यह जान लेना चाहिए कि जब उनकी सरकार थी, तब देश में वैक्सीन भी उधार मांगकर आती थी। उन्होंने कहा कि मोदी जी साधारण मनुष्य नहीं, बल्कि सुपर ह्यूमन हैं।

    मोदी जी ने राजनीति का एजेंडा बदल दिया
    चौहान ने कहा कि पार्टी में अनेक यशस्वी नेता हुए और वरिष्ठ नेताओं की अनेक जोड़ियों ने पार्टी की सेवा की। इन वरिष्ठ नेताओं के बाद जो मोदी जी-अमित शाह जी की जोड़ी आई, उसने अद्भुत काम किए हैं। अनुच्छेद 370 की समाप्ति, राम मंदिर का निर्माण जैसे काम किए हैं, जो कभी असंभव लगते थे। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश की राजनीति का एजेंडा बदल दिया। पहले जो लोग हिंदुत्व की बात करने वालों को सांप्रदायिक कहते थे, अब वो सड़क पर रामधुन गा रहे हैं। कमलनाथ हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं और अखिलेश यादव राम-राम जप रहे हैं।

    किसी और पार्टी में दम है, जो सेवा के ऐसे काम कर सके
    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही हमारी सरकार ने काम शुरू कर दिया। कांग्रेस सरकार ने कोरोना से मुकाबले के लिए कोई तैयारी नहीं की थी। हमने कोरोना से मुकाबला भी किया और विकास के काम भी नहीं रुकने दिये। उस भयानक दौर में लाखों प्रवासी मजदूर पैदल अपने घर लौट रहे थे। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी ने उनकी सहायता का आह्वान किया और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कार्यकर्ताओं को लगा दिया। हमारे कार्यकर्ताओं ने उनके भोजन, उनके ठहरने और इलाज के इंतजाम किए। अपने हाथों से उन्हें जूते तक पहनाए। हमें उन पर गर्व है। उस समय हमारी टीम रात-रात भर काम करती थी। हमारे कार्यकर्ताओं, सांसदों, विधायकों ने उस दौर में लोगों की मदद के लिए जो काम किए हैं, किसी और पार्टी में दम है कि वह सेवा के ऐसे काम कर सके।

    हम काम भी अच्छा करेंगे, राजनीति भी करेंगे
    मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. अटलजी की सरकार के बेहतर कामकाज के बावजूद भाजपा 2004 का लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकी। लोग कहते थे अटलजी ने काम तो बहुत अच्छा किया, लेकिन राजनीति नहीं की। लेकिन हम काम भी अच्छा करेंगे और राजनीति भी करेंगे। हमारी केंद्र और राज्य सरकारें बड़ी-बड़ी योजनाएं चला रही हैं, उन योजनाओं की चर्चा जनता के बीच करें, जानकारी दें। जनता को शिक्षित करना भी हमारी जिम्मेदारी है।

    उन्होंने पार्टीजनों से आह्वान किया कि पार्टी के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं का ठीक ढंग से मीडिया और सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि अब 51 प्रतिशत वोट शेयर ही हमारा घोषित लक्ष्य है और इसके लिए हम गांव-गांव जाकर जनता का दिल जीतेंगे, हर बूथ को मजबूत करेंगे। आपके साथ हमारे सभी नेता और मुख्यमंत्री भी एक विस्तारक के रूप में काम करेगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    राजगढ़ः 39 बंधुआ श्रमिक कोल्हापुर से कराए मुक्त, सीएम ने जिला प्रशासन को दी बधाई

    Sat Nov 27 , 2021
    राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ तहसील के अम्बेडकर नगर के 39 श्रमिक गिरगांव कोल्हापुर (39 Shramik Girgaon Kolhapur) में बंधक बनाए गए थे। कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा की तत्परता से इन बंधुआ श्रमिकों को मुक्त कराकर सकुशल (safe by freeing the bonded laborers) जिले की पुलिस टीम अपने निवास स्थल अम्बेडकर नगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved