img-fluid

MP: नर्स ने किया सुसाइड, प्रेमी को वीडियो कॉल पर दिखाई Live मौत

December 09, 2021

दुर्ग। भिलाई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल (private hospital)में नर्स का काम करने वाली युवती ने अपनी मौत का पहले लाइव टेलिकास्ट (live telecast)किया फिर प्रेमी को बताकर फांसी (Execute)  के फंदे पर झूल गई। वह कई दिनों से बहुत ज्यादा परेशान थी और अपने प्रेमी के द्वारा किए जा रहे व्यवहार को बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। इसलिए इस तरह का खौफनाक कदम उठाया गया। जब उसकी रूम पार्टनर ड्यूटी (room partner duty) से लौटी तब घटना की जानकारी पुलिस (police) को दी गई । मामले में सुपेला पुलिस ने मर्ग कायम किया है। घटना स्थल से पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर लिया है। भिलाई के सुपेला में रहने वाली नर्स नीरा पिछले कई दिनों से परेशान थी क्योंकि उसका प्रेमी उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा था। लगातार प्रेमी को समझाने की नीरा ने बहुत कोशिश की लेकिन वह समझ नहीं पाया। जिसके बाद नीरा ने आत्महत्या कर ली।


सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव (Supela TI Suresh Dhruv) ने बताया कि कोरबा निवासी नीरा कुमारी एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स का काम करती थी। वह सुपेला कांट्रेक्टर कॉलोनी (Supela Contractor Colony) के राकेश उर्फ देवानंद के घर में किराए से अपने रूम पार्टनर आशा कुमारी के साथ रहती थी। 2 दिन पहले उसने अस्पताल से छुट्टी ली थी। जब उसकी सहेली घर वापस लौटी तो उसने खिड़की से देखा तो नीरा पंखे पर लटकी हुई थी। आशा ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव उतार कर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं मौके से मोबाइल जब्त कर पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। घटनास्थल से हालांकि किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन मोबाइल ऑन था और मोबाइल में सारे सबूत इकट्ठा है। मोबाइल के सबूत के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है। नीरा ने युवक के मोबाइल में एक मैसेज भी किया है, जिसमें लिखा है कि ”तुम मुझे इगनोर क्यों कर रहे हो? मैं सैनिटाइजर पीकर जान दे रही हूं। उसे मोबाइल पर वीडियो कॉल कर सैनिटाइजर पीते हुए दिखाया। फिर पंखे में फांसी का फंदा बनाकर झूल गई। युवक से इस मामले में पूछताछ की जाएगी। फिलहाल घटना की सूचना युवती के परिजनों को दे दी गई है। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • डायबिटीज से लेकर इम्‍युनिटी को भी मजबूत बनाता है लाल केला, जानें अन्‍य कमाल के फायदें

    Thu Dec 9 , 2021
    नई दिल्‍ली। सेहत के लिए लाल केला (red banana) सेहत के लिए बेहद लाभकारीर है। लाल केले में मौजूद प्राकृतिक गुण शरीर को पोषण देने के साथ कई बीमारियों (diseases) से भी रक्षा प्रदान करते हैं। पीले केले के मुकाबले लाल केला थोड़ा नरम और मीठा होता है। साथ ही यह आकार में छोटा होता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved