img-fluid

MP : प्रदेश के 34 जिलों में बारिश का अलर्ट, कई जगह ओले गिरने की भी संभावना

January 11, 2025

भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) के मौसम (Season) में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां अभी तक कड़ाके की ठंड (Cold) पड़ रही थी वहीं अब ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी और दो दिन 11 और 12 जनवरी को ग्वालियर-जबलपुर (Gwalior-Jabalpur) समेत 34 जिलों में बारिश होने का अलर्ट है। वहीं, नर्मदापुरम, शिवपुरी, गुना,अशोकनगर, हरदा, बैतूल और बुरहानपुर में शनिवार को ओले भी गिर सकते हैं। शनिवार को सुबह से कई जिलों में कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग का कहना है 13 जनवरी से तेज सर्दी का तीसरा दौर फिर से आएगा। इस महीने 20 से 22 दिन तक शीतलहर चलेगी।

इसलिए मौसम में आ रहा है बदलाव
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह ओले-बारिश का अलर्ट है। इस दौरान दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन सिस्टम के आगे जाने के बाद ठंड का असर बढ़ जाएगा। 13 जनवरी से फिर से पारा लुढ़क जाएगा। पिछले कुछ दिन से बर्फीली हवा चलने से प्रदेश के शहरों में दिन-रात कड़ाके की ठंड पड़ी। पिछली 4 रात से पारा काफी नीचे लुढ़का है। यह दौर शनिवार से थम जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में बर्फ पिघलने से ठंड का असर बढ़ेगा। वहीं, हवा की रफ्तार भी बढ़ेगी। शुक्रवार को जेट स्ट्रीम हवा की रफ्तार 250 किमी प्रतिघंटा तक रही।

तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम
11 जनवरी: नर्मदापुरम, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, हरदा, बैतूल और बुरहानपुर में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, विदिशा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्णा में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

12 जनवरी: जबलपुर, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल में बारिश हो सकती है।

13 जनवरी: इस दिन मौसम साफ रहेगा। ठंड के बीच राहत के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे।

इस सीजन में मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ चुकी ठंड
इस सीजन में मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड तो ठंड पड़ रही है। नवंबर-दिसंबर में भी ठंड रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। नवंबर माह में भोपाल में तो 36 साल का रिकॉर्ड टूटा है। इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में भी पारा सामान्य से 7 डिग्री तक नीचे रहा। जबकि दिसंबर में भी ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ा। स्थिति यह रही कि पूरे प्रदेश में जनवरी से भी ठंडा दिसंबर रहा। भोपाल समेत कई शहरों में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए। 9 दिन से शीतलहर चली। भोपाल में दिसंबर की सर्दी ने 58 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Share:

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ, आज से शुरू होगा तीन दिन का उत्सव, जानिए डिटेल

Sat Jan 11 , 2025
अयोध्या.  दिव्य, भव्य, चमकती, दमकती अयोध्या (Ayodhya) में रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा(Prana Pratishtha) की वर्षगांठ का उल्लास छलक रहा है। प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाई जा रही वर्षगांठ का तीन दिवसीय उत्सव शनिवार से शुरू होगा। मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) उत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर वे रामलला का अभिषेक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved