img-fluid

मप्रः स्व-रोजगार से बदलेगी राज्य की तस्वीर और तकदीरः मुख्यमंत्री

February 26, 2022

कहा- हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता जनता का सर्वांगीण विकास

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता (government’s top priority) लोगों के सर्वांगीण विकास (all round development) की है। बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान कराना और उनके जीवन को खुशहाल बनाना राज्य सरकार का लक्ष्य है। प्रदेश में गत 12 जनवरी को रोजगार दिवस पर 5 लाख 26 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। अब हमने निर्णय लिया है कि माह में 1 दिन रोजगार दिवस का आयोजन कर बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाएंगे। आगामी 29 मार्च को फिर रोजगार दिवस का आयोजन कर लाखों लोगों को रोजगार से जोड़ा जायेगा।


मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार को रोजगार दिवस पर शहडोल में राज्य-स्तरीय रोजगार मेले को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शहडोल संभाग में 617 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।

उन्होंने कहा कि अब स्कूलों के लिए गणवेश बनाने का काम स्व-सहायता समूह की सदस्य करेंगी। समूह की महिलाएँ राशन वितरण दुकानों का संचालन तथा ‘रेडी-टू-ईट’ आहार निर्माण का कार्य भी करेंगी। समूह की महिलाओं को धान खरीदी का काम भी सौंपा जायेगा। हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश की कामकाजी महिलाओं को कम से कम 10 हजार रुपये प्रतिमाह आमदनी हो। समूह की महिलाएँ साबुन, हल्दी पाउडर, तेल, सैनेटाइजर आदि का निर्माण कर रही हैं। उन्हें छोटे-छोटे उद्योगों से जोड़कर उनकी गरीबी दूर कर उन्हें आत्म-निर्भर बनाने का काम किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के गरीब तबके को प्रधानमंत्री अन्न योजना एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में मार्च 2022 तक 5-5 किलोग्राम निःशुल्क राशन का वितरण कराया जा रहा है। इसी प्रकार शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं में ऋण स्वीकृत कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जा रही हैं। ‘एक जिला-एक उत्पाद’ योजना में शहडोल जिले में हल्दी का उत्पादन एवं पाउडर तैयार कर उसे विक्रय किया जा रहा है। शहडोल का हल्दी पाउडर प्रदेश के साथ अन्य राज्यों में भी भेजा जा रहा है।

महिला स्व-सहायता समूहों को बनाया जायेगा सुदृढ़
उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिला सदस्यों को आत्म-निर्भर बनाने, छोटे-छोटे व्यवसायों से आय बढ़ाने के लिये प्रत्येक सदस्यों को 10-10 हजार रुपये की ऋण राशि उपलब्ध कराई जायेगी, जिससे वे स्थानीय स्तर पर लघु उद्योग, कुटीर उद्योग एवं गृह उद्योग का संचालन कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करेंगी।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना शुरू की गई है, जिसमें रोजगार के इच्छुक युवा-युवतियों को 1 लाख से 25 लाख का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। योजना से इस वर्ष लगभग 1 लाख लोगों को लाभान्वित किया जायेगा।

औषधीय खेती के अवसरों का सृजन
प्रदेश में औषधीय खेती के लिये अनेक क्षेत्रों में जड़ी-बूटियों का उत्पादन कर बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान कराये जायेंगे। इन उत्पादों को विक्रय कर बेरोजगार आमदनी हासिल करेंगे। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचुर-मात्रा में औषधीय जड़ी-बूटियों का उत्पादन करने के लिए वातावरण एवं भूमि की भी अच्छी उपलब्धता है।

सीएम राइज स्कूल से मिलेगी गुणवत्तायुक्त शिक्षा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सीएम राईज स्कूल बनाए जा रहे हैं। इन स्कूलों में निजी स्कूलों से बेहतर और गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में परीक्षाएँ अब ऑनलाईन नहीं बल्कि ऑफलाइन होंगी।

प्रदेश के हर गांव और नगरीय क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का कार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश को देश में अग्रणी बनाने के लिये प्रत्येक गांव में स्वच्छता के कार्य किये जायेंगे। शहरी क्षेत्रों में भी जन-भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता के कार्यों को गति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में “राशन आपके ग्राम” योजना के तहत घर-घर राशन दिया जा रहा है। उन्होंने कमिश्नर शहडोल को निर्देशित किया कि राशन वितरण में यदि शिकायतें मिलती हैं, तो जांच कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें। प्रदेश में कोई भी गरीब अब टूटी झोपड़ी में नहीं रहेगा। सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिए जायेंगे।

नवउद्यमियों से किया संवाद, बांटे हितलाभ
मुख्यमंत्री चौहान ने शहडोल में प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ कर योजनाओं से लाभान्वित नवउद्यमियों से वर्चुअल संवाद किया। मुख्यमंत्री के साथ डिंडोरी जिले की सुलोचना वनवासी ने अपने स्व-रोजगार और आत्म-निर्भर होने की सफलता की कहानी साझा की। मुख्यमंत्री ने नवउद्यमियों सहित योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र वितरित किए। उन्होंने स्व-सहायता समूहों की बहनों को स्व-रोजगार के लिए ऋण राशि के चेक वितरित किए। उन्होंने “राशन आपके ग्राम” योजना में 38 युवा हितग्राहियों को वाहन की चाबी भी सौंपी।

50 दिन में 10 लाख से अधिक को जोड़ा रोजगार से
एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि मध्यप्रदेश में 40-50 दिन में ही साढ़े 10 लाख लोगों का रोजगार से जोड़ने का यह काम अनूठा और दुनिया में अपने तरह का सम्भवतः पहला उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रदेश को रोजगार सम्पन्न बनाकर युवाओं को आत्म-निर्भर बनाने की यह पहल बेजोड़ है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 हजार स्व-सहायता समूहों को ऑनलाइन मार्केटिंग से जोड़ने एवं उत्पादों की पैकेजिंग के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि समूहों के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध करा सकें। इसके लिए फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ऑनलाइन मार्केटिंग कम्पनियों से करार हुआ है। ये कम्पनियां इन समूहों से कमीशन भी नहीं लेंगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • Maharashtra में मिले 973 नए कोरोना संक्रमित, 12 की मौत

    Sat Feb 26 , 2022
    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को 973 कोरोना के नए संक्रमित मरीज (973 newly infected patients of corona) मिले हैं तथा 24 घंटे में 12 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में आज कुल 8688 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 1014 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved