देश

Maharashtra में मिले 973 नए कोरोना संक्रमित, 12 की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को 973 कोरोना के नए संक्रमित मरीज (973 newly infected patients of corona) मिले हैं तथा 24 घंटे में 12 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में आज कुल 8688 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 1014 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 78 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।


स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 2521 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 77658977 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7863623 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 1486926 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 143687 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 98.01 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.82 फीसदी है।

महाराष्ट्र में मिले 62 नए ओमिक्रोन संक्रमित
महाराष्ट्र में शुक्रवार को 62 नए ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4629 हो गई है। इनमें 4456 ओमिक्रोन संक्रमित स्वस्थ हुए हैं तथा इस समय 173 संक्रमितों का इलाज जारी है।

राजेश टोपे ने बताया कि आज पुणे शहर में 60, पुणे ग्रामीण में 2, इस तरह कुल 62 ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं। महाराष्ट्र में आज तक जिनोमिन सिक्वेंसिंग के लिए कुल 9382 नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए थे, इनमें से 8333 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है तथा 1049 नमूनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। अब तक आए नमूनों की रिपोर्ट में 4629 नमूने ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

खजुराहो में दीवारों से निकलकर मंच पर साकार हुईं नृत्य नायिकाएं

Sat Feb 26 , 2022
-खजुराहो नृत्य समारोह की छठवीं शाम, ओजपूर्ण नृत्य प्रस्तुतियों ने मोहा दर्शकों का मन भोपाल। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी (famous tourist city) खजुराहो में 48वें नृत्य समारोह (48th Dance Festival) में कला प्रेमियों को भारतीय कलाओं का उदात्त और अद्भुत स्वरूप (Sublime and wonderful form of Indian arts) देखने को मिल रहा है। समारोह के […]