
खंडवा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) शहर के बाल सुधार गृह (juvenile home) से शौचालय की दीवार तोड़कर सात अपचारी बालक फरार (seven kidnapped boys absconding) हो गए। सुधार गृह में आठ बच्चों को रखा गया था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक शहर, ललित गाथरे ने बताया, विभिन्न अपराधों के तहत बाल सुधार गृह में बच्चों को रखा गया था। उन्होंने बताया, शौचालय की दीवार तोड़ने के बाद बच्चों ने पेड़ का सहारा लिया और परिसर की दीवार फांद कर फरार हो गए। सात में से तीन बच्चे खरगोन, तीन हरदा और एक बहरामपुर से हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved