बड़ी खबर व्‍यापार

गृह मंत्रालय Air India के नए सीईओ की पृष्ठभूमि की ‘बारीकी’ से करेगा जांच

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय (home Ministry) एअर इंडिया (Air India) के नवनियुक्त सीईओ (Newly appointed CEO) और एमडी इल्कर आयसी (MD Ilkar Ayci) की पृष्ठभूमि की ‘बारीकी’ से जांच करेगा। अधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। सरकार से एअर इंडिया का अधिग्रहण करने वाले टाटा समूह (Tata Group) ने हाल ही में तुर्की के नागरिक आयसी की नियुक्ति की घोषणा की थी।


सूत्रों का कहना है कि जब भी किसी भारतीय कंपनी में अहम पदों पर विदेशी नागरिक की नियुक्ति की जाती है तो गृहमंत्रालय उन सभी की ‘बारीकी’ से जांच करता है। यह प्रक्रिया नवनियुक्त सीईओ और एमडी पर भी लागू होगी।

उनका कहना है कि गृहमंत्रालय को अभी न तो आयसी की ओर से और न ही टाटा समूह या नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से कोई सूचना मिली है। सूचना मिलने पर सुरक्षा मंजूरी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

तुर्की के नागरिक होने के चलते आयसी की पृष्ठभूमि की जांच के लिए गृहमंत्रालय रॉ की मदद ले सकता है। तुर्की के मौजूदा राष्ट्रपति रेशेप तैयप एर्दोआन जब 1994-1998 में इस्तांबुल के मेयर थे तो आयसी उनके सलाहकार थे। एर्दोआन अपने भारत विरोधी बयानों को लेकर अकसर सुर्खियों में रहते हैं। आयसी 2015 से 2022 तक तुर्किश एयरलाइंस के चेयरमैन भी रहे।

Share:

Next Post

Lalu Yadav लैपटॉप पर सुनेंगे सजा का फैसला, ऑनलाइन होगी कोर्ट की कार्रवाई

Mon Feb 21 , 2022
रांची। चारा घोटाला मामले (Chara Ghotala) में आज लालू यादव (Lalu Yadav) को सजा सुनाई जाएगी। डोरंडा कोषागार (Doranda Treasury) से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी हुई थी। घोटाले (Fodder Scam) के सबसे बड़े मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद समेत 41 दोषियों की किस्मत का फैसला होगा। रांची सीबीआई कोर्ट (Ranchi […]