img-fluid

MP: जबलपुर में कैफे पर पुलिस की रेड में पकड़ाई कई युवतियां, महिला बोली- पति ने दोस्त से करवाया रेप

July 26, 2025

जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में मून लाइट कैफे (Moon Light Cafe) में पुलिस द्वारा छापामारी (Police Raid) की गई तो कई युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पाया गया। एक महिला ने इसी कैफे में पति के दोस्त द्वारा रेप करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक उसके साथ रेप की वारदात उसके पति के कहने पर ही की गई है। पुलिस ने आरोपी मोहित पटेल (Mohit Patel), कैफे संचालक और उसके सहायक को गिरफ्तार कर लिया है।


पीड़ित महिला के मुताबिक मेरे पति के दोस्त मोहित पटेल ने 19 जुलाई को मून लाइट कैफे में पार्टी का कहकर बुलाया था। मैं वहां पहुंची तो बताया गया कि उसके पति बाद में आएंगे। महिला के मुताबिक मोहित पटेल और उसके पति के बीच पहले से दोस्ती थी, दोनों अक्सर काम के सिलसिले में घर पर भी मिलते-जुलते भी थे।

कैफे पहुंची तो वहां पर मोहित अकेला था। उसने धमकाते हुए ना सिर्फ मेरा रेप किया, बल्कि पति और अन्य लोगों को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित पत्नी ने आरोप लगाया है कि पति ने मुझे योजना बनाते हुए मून लाइट कैफे में बुलावाया था, जंहा उसके दोस्त ने मेरे साथ दुष्कर्म किया।

पीड़ित महिला ने 22 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद मून लाइट कैफे में छापा मारा गया, तो सामने आया कि यहां पर्दों वाले छोटे-छोटे केबिन में नशा और जिस्म फरोशी का धंधा चलता है। पुलिस ने मूनलाइट कैफे के संचालक अमन राठौर और प्रिंस रजक को गिरफ्तार कर लिया है।

आधारताल थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि महिला से रेप करने वाले मोहित पटेल को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कैफे संचालक और उसके सहयोगी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस दौरान कैफे में मिले युवक युवतियों के परिजनों के बुलवाकर समझाइश देते हुए युवक युवतियों को परिजनों के हवाले किया गया है।

Share:

  • थाईलैंड जाने से पहले जान लें भारतीय दूतावास की ट्रैवल एडवाइजरी

    Sat Jul 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । थाइलैंड और कंबोडिया (Thailand – Cambodia) की सीमा पर बढ़ती हिंसा के बीच बैंकॉक (Bangkok) स्थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण यात्रा सलाह जारी की है। इसमें भारतीय नागरिकों से सात संवेदनशील प्रांतों की यात्रा से बचने की अपील की गई है। यह कदम उन क्षेत्रों में बढ़ते सशस्त्र संघर्षों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved