img-fluid

श्योपुर जिले में स्‍कूल के क्लासरूम में सोते हुए चार टीचर का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

December 28, 2024

श्योपुर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर जिले (Sheopur district) में एक मिडिल स्कूल (middle School) के चार टीचरों (Teachers) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral) हुआ है. जो स्कूल टाइम में क्लासरूम के अंदर सो रहे (sleeping) हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो श्योपुर के मिडिल स्कूल क्रमांक-3 का है.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो शिक्षक एक तरफ और दो अन्य शिक्षक दूसरी तरफ कुर्सियों पर सो रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में बच्चों की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं, जिससे साफ है कि यह घटना स्कूल के समय की है.


क्लासरूम में सोते नजर आए चार टीचर
जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) एमएल गर्ग ने कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है. इस मामले की जांच के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर संबंधित शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कब और किसने बनाया है. इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग में हलचल मच गई है. वायरल वीडियो ने स्कूलों में शिक्षकों की जिम्मेदारी और अनुशासन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. जांच जारी है और शिक्षा विभाग दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कदम उठा रहा है.

जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
इस घटना पर जिला शिक्षा अधिकारी एमएल गर्ग ने कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है. विकास खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच सौंपी गई है. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Share:

  • Gold: 2024 में सोने ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए 2025 में कितना रह सकता है भाव!

    Sat Dec 28 , 2024
    नई दिल्ली. साल 2024 (year 2024) में सोने (Gold ) ने अपनी चमक से सबको चौंका दिया. इस साल सोने ने रिटर्न (Return) देने के मामले में शेयर बाजार (Stock Market) को भी पीछे छोड़ दिया है. ग्लोबल भू-राजनीतिक उथल-पुथल, केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की ब्याज दरों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved