
उमरिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया जिले (Umaria District) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) की सीमा से लगे एक निजी रिसोर्ट (Private resort) के अंदर बाघ(Tiger) आ धमका. बाघ (Tiger) ने रिसोर्ट के अंदर ही शिकार किया और वहीं कब्ज़ा जमा लिया.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) के धमोखर रेंज के मरदरी गांव में समोद सफारी लॉज (Samod Safari Lodge) नाम का एक रिसोर्ट है. रिसोर्ट से लगा हुआ ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व(Bandhavgarh Tiger Reserve) है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved