img-fluid

मप्र: एक प्राइवेट रिसॉर्ट में टाइगर घुसा, किया एक जानवर का शिकार, दो दिनों से यही है डेरा

May 07, 2021

उमरिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया जिले (Umaria District) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) की सीमा से लगे एक निजी रिसोर्ट (Private resort) के अंदर बाघ(Tiger) आ धमका. बाघ (Tiger) ने रिसोर्ट के अंदर ही शिकार किया और वहीं कब्ज़ा जमा लिया.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) के धमोखर रेंज के मरदरी गांव में समोद सफारी लॉज (Samod Safari Lodge) नाम का एक रिसोर्ट है. रिसोर्ट से लगा हुआ ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व(Bandhavgarh Tiger Reserve) है.



कई बार घायल या बूढ़े हो चुके बाघ आसान शिकार के चलते रिहायशी इलाकों में आकर पालतू जानवरों का शिकार करते हैं. इस बार एक घायल बाघ ने जंगल से लगे इस रिसोर्ट के अंदर पहुंच कर पालतू जानवर का शिकार किया और 2 दिन से वहीं जमकर बैठ गया है.
बाघ शिकार कर जब रिसोर्ट में बने कॉटेज के बरामदे में बैठा था तभी रिसोर्ट के कर्मचारियों की नज़र बाघ पर पड़ी और फिर टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को सूचना दी गई.
टाइगर रिजर्व के उप संचालक स्वरूप दीक्षित ने बताया कि अधिकारियों ने बाघ पर नज़र बनाई हुई है और उसके खुद जंगल मे लौट जाने का इंतजार किया जा रहा हैं. लोगों की आवाजाही बंद कराकर निगरानी की जा रही है.

Share:

  • आज नहीं लगेगी वैक्सीन, कल से बढ़ेंगे केन्द्र

    Fri May 7 , 2021
      इलाज की तरह वैक्सीन की भी मारामारी शुरू… कई केन्द्रों पर खत्म भी हुई… इंदौर। वैक्सीनेशन (Vaccination)  का अभियान भी धीमी गति से चल रहा है। खासकर 18+ वाले लोग सबसे अधिक चिंतित और परेशान हैं, क्योंकि दो दिनों में मात्र 195 इस समूह के लोगों को ही वैक्सीन लग सकी। अब आज टीकाकरण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved