इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज नहीं लगेगी वैक्सीन, कल से बढ़ेंगे केन्द्र

 


इलाज की तरह वैक्सीन की भी मारामारी शुरू… कई केन्द्रों पर खत्म भी हुई…
इंदौर। वैक्सीनेशन (Vaccination)  का अभियान भी धीमी गति से चल रहा है। खासकर 18+ वाले लोग सबसे अधिक चिंतित और परेशान हैं, क्योंकि दो दिनों में मात्र 195 इस समूह के लोगों को ही वैक्सीन लग सकी। अब आज टीकाकरण का कार्यक्रम (Vaccination Program) नहीं होगा। अलबत्ता कल और फिर सोमवार को 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को 3-3 हजार वैक्सीन लगाई जाएगी, तो 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकारण जारी रहेगा। कल 17555 लोगों को वैक्सीन लगाई भी गई है।


निगम मुख्यालय में सिर्फ 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन (Vaccine)  लगाई गई और दूसरे दिन 98 लोगों ने ये वैक्सीन (Vaccine)  लगवाई। इसी तरह 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को भी वैक्सीन लगाने का अभियान चल रहा है, जिसमें पहला और दूसरा डोज लगाया जा रहा है। कल 17555 वैक्सीन डोज लगे। वहीं संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. अशोक डागरिया का कहना है कि आज तो वैक्सीनेशन (Vaccination)  नहीं होगा। 8 और 10 मई को यह अभियान चलेगा। इंदौर शहर में 30 स्थानों पर 3-3 हजार वैक्सीन 18+ वालों को लगेंगे और उसके बाद फिर 12, 13, 15 मई को बढक़र केन्द्रों की संख्या 44 हो जाएगी। अब रोजाना इस उम्र के 4400 लोगों को वैक्सीन लगेगी। जिस तरह अभी कोरोना इलाज को लेकर मारामारी है उसी तरह अब वैक्सीन (Vaccine)  की भी स्थिति हो गई। कल भी कई केन्द्रों पर वैक्सीन के डोज खत्म हो गए थे और सबसे ज्यादा चिंता 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को है, जो बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाना चाहते हैं और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया। मगर उनकी बारी कब आएगी यह खुलासा नहीं है, क्योंकि इस उम्र की 16 लाख आबादी है और अभी वैक्सीन (Vaccine)  चंद लोगों को ही लग पा रही है। कई केन्द्रों पर 45 साल से अधिक उम्र वालों की भी भीड़ नजर आई। इसमें भी वे लोग ज्यादा चिंतित हैं जो पहला डोज लगवा चुके हैं और अब 30 दिन से ज्यादा हो गए, लिहाजा दूसरा डोज लगवाना है। प्रदेशभर में ही वैक्सीन (Vaccine) की कमी है और शासन ने अभी जो ऑर्डर दिया है उसकी पूर्ति में ही ढाई-तीन महीने या उससे भी अधिक समय लग सकता है। 20 हजार से अधिक को-वैक्सीन डोज इंदौर को मिले, जो 18+ वालों को लगाए जा रहे हैं और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविशिल्ड के ही डोज रखे हैं। वहीं कुछ को-वैक्सीन भी मिली है।

Share:

Next Post

फिलहाल नहीं होगा Khandwa लोकसभा उपचुनाव

Fri May 7 , 2021
कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग का फैसला भोपाल। खंडवा-बुरहानपुर (Khandwa-Burhanpur) लोकसभा सीट (Lok Sabha seat) पर उपचुनाव फिलहाल टाल दिए गए हैं। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बढ़ते संक्रमण (Infection) को देख यह फैसला लिया है। आयोग ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की खंडवा-बुरहानपुर (Khandwa-Burhanpur) लोकसभा सीट (Lok Sabha seat) के अलावा […]