खेल मध्‍यप्रदेश

खेलो इंडिया बाक्सिंग में मप्र ने जीते 13 पदक, हरियाणा बना ओवरआल चैंपियन

भोपाल (Bhopal)। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 (Khelo India Youth Games 2022) में मेजबान मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) ने बाक्सिंग में जोरदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण, 4 रजत एवं 7 कांस्य सहित कुल 13 पदक जीते। मध्यप्रदेश के लिए योगेश्वर दत्त एवं मलिका मोर ने पदक जीते। वहीं हरियाणा ने 8 स्वर्ण, 5 रजत एवं 2 कांस्य सहित कुल 15 पदक जीते। इसी के साथ मप्र ओवरआल चैम्पिनशिप में दूसरे स्थान पर रहा, जबकि हरियाणा ने पहला स्थान हासिल किया।

भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में शनिवार को बाक्सिंग चैम्पियनशिप के मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग के 60-63.5 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में म.प्र. के योगेश्वर दत्त ने मणिपुर के सी. मोइरैमगथ्म को हराकर स्वर्ण पदक जीता। अरूणाचल प्रदेश के पक्वा ताव एवं उत्तराखंड की भुवनेश्वर ने कांस्य पदक जीते।


बालिका वर्ग में एक स्वर्ण मलिका मोर ने म.प्र. को दिलाया। मलिका मोर ने 45- 48 किग्रा भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में हरियाणा की भावना शर्मा को शिकस्त देकर स्वर्ण पदक जीता। उत्तराखंड की आंचल शुक्ला व दिल्ली की संजना ने कांस्य पदक जीता।

बालक वर्ग में आयुष यादव को 71- 75 भार वर्ग में हरियाणा के दीपक के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पंजाब के तेजस्वी व मणीपुर के राहुल सिंह ने कांस्य पदक जीते। इसके अलावा 51- 54 भार वर्ग के फाइनल में मप्र के रुद्रजीत सिंह सिल्वर को हरियाणा के अशीष के हाथों हार का सामना करना पड़ा और रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

50- 52 किग्रा वर्ग के फाइनल में मप्र की कैफी को महाराष्ट्र की देविका घोरपड़े ने हरा कर स्वर्ण पदक जीता। मप्र के लिए बालिका वर्ग में विनती ने 70- 75 किग्रा में रजत पदक जीता, उन्हें फाइनल में हरियाणा की मुस्कान ने हराया। इसके अलावा बालक वर्ग में अभिषेक तोमर ने 63.5- 67 भार वर्ग में कांस्य, प्रशांत खटाना ने 67-71 भार वर्ग तथा ऋषभ सिकरवार ने 75- 80 किग्रा में कांस्य पदक जीते। बालिका वर्ग में खुशी सिंह ने 60- 63 भार वर्ग में कांस्य, भूमि सिंह ने 54- 57 भार वर्ग में कांस्य एवं राधिका जाटव ने 48- 50 भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

लगातार तीसरे हफ्ते विदेशी मु्द्रा में इजाफा, बढ़कर 576.76 अरब डॉलर हुआ

Sun Feb 5 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। बजट के बाद अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर अच्छी खबर है। देश के विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) में लगातार तीसरे हफ्ते बढ़ोतरी (Increase for the third consecutive week) दर्ज हुई है। विदेशी मुद्रा भंडार 27 जनवरी को समाप्त हफ्ते में 3.03 अरब डॉलर उछलकर 576.76 अरब डॉलर […]