img-fluid

MS Dhoni: माही मार रहा है…आईपीएल से पहले ही धोनी की बॉलर्स को वॉर्निंग, इस बार भी खैर नहीं

  • March 15, 2025

    नई दिल्ली । आईपीएल 2025 (ipl 2025)का आगाज होने वाला है। इसके साथ ही एमएस धोनी के फैन्स(MS Dhoni fans) का इंतजार भी बढ़ चुका है। सीएसके नेट्स सेशन (CSK Nets Session)से धोनी का ताजा वीडियो (Latest Videos)सामने आया है। इस वीडियो को देखकर पता चल रहा है कि इस साल भी धोनी अपना अंदाज बदलने वाले नहीं है। ऐसा लग रहा है मानो माही ने आईपीएल शुरू होने से ही बॉलर्स को वॉर्निंग दे डाली है कि इस सीजन भी उनकी खैर नहीं। वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर फैन्स का एक्साइटमेंट बढ़ गया है। लोगों के रिएक्शन से साफ जाहिर है कि उन्हें धोनी को खेलते हुए देखने का किस कदर इंतजार है।

    फैन्स के कमेंट्स की बहार


    धोनी के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो एक्स पर आते ही फैन्स के कमेंट्स की बहार आ गई है। लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा है, सीएसके की पारी का 20वां ओवर। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि आईपीएल के अंतिम साल में हम सबको शायद धोनी की बल्ले से कोई कमाल और देखने को मिल सकता है। कुछ ने लिखा है थाला दर्शनम और वहीं, एक यूजर ने लिखा है अच्छे टच में नजर आ रहे हैं। एक अन्य यूजर का कमेंट है, ऐसा लगता है कि वह शानदार फॉर्म में हैं। वहीं, कुछ लोगों ने यह सवाल भी पूछा है कि क्या यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन होगा।

    अंतिम ओवरों में आक्रामक अंदाज

    बता दें कि धोनी पूरे साल क्रिकेट से दूर रहते हैं। आईपीएल शुरू होने से कुछ कुछ हफ्ते पहले वो नेट्स पर पहुंचते हैं और प्रैक्टिस शुरू करते हैं। पिछले साल आईपीएल में धोनी अंत के कुछ ओवरों में उतरते थे और बेहद आक्रामक अंदाज में छक्के उड़ाते थे। जिस भी ग्राउंड पर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम खेलने पहुंचती थी वहां धोनी के फैन्स का जमावड़ा देखने को मिलता था।

    23 मार्च को है सीएसके का पहला मैच

    बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलेगी। यह मैच इस आईपीएल सीजन का तीसरा मैच होगा। चेन्नई की टीम इस मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी, जो सीएसके के होम ग्राउंड में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस साल आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। सीजन का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा।

    Share:

    तमिलनाडु सरकार ने राज्य बजट में रुपये का चिन्ह हटाया, जानें क्या बोले उसके डिजाइनर?

    Sat Mar 15 , 2025
    कर्नाटक। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के राज्य बजट (State budget) में रुपये के चिह्न को हटाने (Removal Rupee Symbol) पर विवाद छिड़ गया है। अब इस डिजाइन को बनाने वाले डी उदय कुमार (D Udaya Kumar.) ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस फैसले का कारण बताने के काम राज्य सरकार पर ही छोड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved