• img-fluid

    मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार आज, सैफई पहुंचेंगे रक्षा मंत्री समेत कई राज्यों के मुख्‍यमंत्री

  • October 11, 2022

    नई दिल्‍ली । समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. 82 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. अब मंगलवार दोपहर 3 बजे मुलायम सिंह यादव का उनके पैतृक गांव सैफई (Saifai) में अंतिम संस्कार (Funeral) होगा. इससे पहले सुबह 10 बजे से सैफई मेला ग्राउंड के पंडाल में अंतिम दर्शनों के लिए पार्थिव शरीर रखा जाएगा. इस दौरान कई नेतागण वहां पहुंचने वाले हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सैफई पहुंचेंगे. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हेमंत सोरेन, ओम बिड़ला, केसीआर कमलनाथ समेत केंद्रीय मंत्री भी श्रद्धांजलि अर्पित करने आएंगे.

    अंतिम संस्कार में कौन-कौन होगा शामिल?
    महाराष्ट्र से एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सुप्रिया सुले भी आज अंतिम संस्कार में शामिल होने आ रही हैं. हाल ही में अपनी राष्ट्रीय पार्टी लॉन्च करने वाले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी आज सैफई पहुंचने वाले हैं. उनके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आप नेता संजय सिंह भी आज अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे. वैसे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सैफई आने वाले थे, लेकिन अब वे बुधवार को आने वाले हैं. आज उनका नागालैंड में कोई कार्यक्रम है.


    वैसे सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह मेदांता अस्पताल पहुंचे थे. जब मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर उन्हें पता चली, वे श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मेदांता पहुंचे. वे करीब 20 मिनट वहां पर परिवार के साथ मौजूद रहे और उन्होंने अखिलेश यादव से भी बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुजरात की धरती से एक सियासी कार्यक्रम के दौरान मुलायम सिंह यादव को याद किया था.

    पीएम मोदी ने क्या कहा?
    पीएम मोदी ने कहा कि उनका मुलायम सिंह के साथ विशेष नाता रहा है. उन्होंने कहा कि जब हम दोनों मुख्यमंत्री के रूप में मिला करते थे, तब भी हम दोनों एक दूसरे के प्रति एक अपने पन का भाव अनुभव करते थे. उन्होंने कहा कि जब भाजपा ने 2014 चुनाव के लिए मुझे प्रधानमंत्री पद के लिए आशीर्वाद दिया तब मैंने, विपक्ष में जो लोग थे जिनसे मेरा परिचय था, जो वरिष्ठ राजनेता थे, उनसे आशीर्वाद देने का एक उपक्रम किया था. मुझे याद है, उस दिन मुलायम सिंह जी का वो आशीर्वाद, कुछ सलाह के वो शब्द, आज भी मेरी अमानत हैं. मैं आदरणीय मुलायम सिंह जी को गुजरात की इस धरती से, मां नर्मदा के इस तट से उनको आदरपूर्वक भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूं और ईश्वर से प्रार्थन करता हूं कि उनके परिवार, उनके समर्थकों को ये दुख सहने की शक्ति दे.

    अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू
    वैसे जानकारी के लिए बता दें कि मुलायम सिंह यादव का आज अंतिम संस्कार उसी जगह पर किया जाएगा जहां से उन्होंने अपनी सियासी पहचान बनाई थी. इटावा के सैफई में मुलायम सिंह के आखिरी विदाई की तैयारियां शुरू हो गई हैं. किसान बाजार के पास की जमीन पर साफ सफाई का काम चल रहा है. यहीं पर नेताजी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

    वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पैतृक गांव सैफई पहुंचे. उनके साथ बेटे अब्दुल्ला आजम भी हाथ थामे दिखाई जाए. आजम ने श्रद्धांजलि दी तब अखिलेश ने सहारा दिया.

    Share:

    SBI होम लोन पर देगा 0.30 फीसदी तक छूट, 31 जनवरी 2023 तक लाभ ले सकेंगे ग्राहक

    Tue Oct 11 , 2022
    नई दिल्ली। त्योहारी मौसम (festive season) में एसबीआई (SBI) ने ग्राहकों (customers) को बड़ी राहत दी है। इसने होम लोन (home loan) पर ब्याज दरों (interest rates) में 0.15 से 0.30 फीसदी तक की कटौती की है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, यह ऑफर चार अक्तूबर, 2022 से 31 जनवरी, 2023 तक लागू रहेगा। इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved