देश व्‍यापार

SBI होम लोन पर देगा 0.30 फीसदी तक छूट, 31 जनवरी 2023 तक लाभ ले सकेंगे ग्राहक

नई दिल्ली। त्योहारी मौसम (festive season) में एसबीआई (SBI) ने ग्राहकों (customers) को बड़ी राहत दी है। इसने होम लोन (home loan) पर ब्याज दरों (interest rates) में 0.15 से 0.30 फीसदी तक की कटौती की है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, यह ऑफर चार अक्तूबर, 2022 से 31 जनवरी, 2023 तक लागू रहेगा। इसके तहत ग्राहकों को अब 8.40 की दर से लोन मिलेगा। अभी यह 8.55 से 9.05 फीसदी ब्याज पर मिल रहा है। हालांकि, यह सिबिल स्कोर पर निर्भर करेगा।


बैंक ने कहा कि जिन ग्राहकों का सिबिल स्कोर 800 या इससे ज्यादा है, उनको 8.40 फीसदी की दर से होम लोन मिलेगा। जिनका स्कोर 750 से 799 है, उनको 0.25 फीसदी का फायदा मिलेगा। यानी उनकी ब्याज दर 8.65 से घटकर 8.40 फीसदी हो जाएगी। जिनका स्कोर 700 से 749 के बीच है उनको 0.20 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। उन्हें 8.75 के बजाय 8.55 फीसदी की दर से होम लोन मिलेगा। जिनका स्कोर 700 से कम है, उन्हें कोई फायदा नहीं मिलेगा। बैंक ने कहा कि यह छूट होम लोन, टॉप अप लोन व प्रापर्टी के एवज में लिए जाने वाले कर्ज पर भी है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 0.20 फीसदी महंगा किया कर्ज
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कर्ज की दरों में 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। सोमवार को इसने कहा कि इसकी कर्ज की सीमांत लागत उधारी दर (एमसीएलआर) अब 7.80 फीसदी होगी, जो पहले 7.60 फीसदी हुआ करती थी। यह दर ऑटो, होम और पर्सनल लोन पर लागू होगी। बैंक के इस कदम से उसके ग्राहकों के लिए कर्ज लेना महंगा हो जाएगा। इसके पहले भी कई बैंकों ने इस महीने के पहले हफ्ते में ब्याज दरें बढ़ा दी थीं।

Share:

Next Post

सीरिया को परमाणु बम देकर इस्राइल को मिटाना चाहता था अब्दुल कदीर खानः मोसाद

Tue Oct 11 , 2022
येरुशलम। इस्राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद (Israel’s intelligence agency Mossad) के पूर्व प्रमुख डॉ. अनमोन सोफरिन (Dr. Anmon Sofarin) ने दावा किया है कि सीरिया (Syria) को परमाणु बम (atom bomb) देकर पाकिस्तान (Pakistan) के परमाणु कार्यक्रम के जनक अब्दुल कदीर खान (Abdul Qadeer Khan) इस्राइल का अस्तित्व मिटाना चाहता था। सोफरिन के मुताबिक, खान […]