खेल

मुंबई इंडियंस ने DHL एक्सप्रेस के साथ किया करार

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने डीएचएल एक्सप्रेस (DHL Express) के साथ करार किया है। डीएचएल आईपीएल के 2021 सत्र में मुंबई का प्रिंसिपल स्पॉंसर और आधिकारिक लॉजिस्टिक पार्टनर बना है।

डीएचएल एक्सप्रेस का किसी क्रिकेट टीम के साथ यह पहला करार है। इससे पहले वह रग्बी सेवेंस सीरीज, ईएसएल वन, मोटो जीपी और फॉर्मूला वन के साथ जुड़ चुका है।


मुंबई इंडियंस के प्रवक्ता ने कहा, “विश्व स्तरीय ब्रांड डीएचएल के साथ जुड़ना हमारे लिए खुशी की बात है। डीएचएल एक्सप्रेस के अंतरराष्ट्रीय मार्केट नेटवर्क तथा मुंबई के वैश्विक प्रशंसकों का संयोजन एक अनूठा आयाम है।

डीएचएल एक्सप्रेस भारत के सीनियर वीपी आरएस सुब्रहमण्यन ने कहा, “वैश्विक स्तर पर डीएचएल ने खेलों के कई महत्पवूर्ण प्रारूपों का समर्थन किया है। इसमें फुटबॉल, रग्बी, फॉर्मूला वन और ई-स्पोटर्स भी शामिल है। आज हम दर्शकों के पसंदीदा खेल टी20 क्रिकेट से जुड़े हैं जो भारत में काफी प्रसिद्ध खेल है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

चोटिल Lee Tahuhuकी जगह Brooke Holiday न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम में शामिल

Tue Mar 2 , 2021
वेलिंगटन। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी-20 श्रृंखला के लिए चोटिल ली ताहूहू (Lee Tahuhu) के स्थान पर हरफनमौला खिलाड़ी ब्रुक हॉलिडे (Brooke Holiday) को न्यूजीलैंड की महिला टीम (New Zealand women’s cricket team ) में शामिल किया गया है। हरफनमौला हॉलिडे, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो एकदिनी मैचों में दो अर्धशतक जड़े, उन्हें अपने […]