img-fluid

मुस्लिम युवती के पैर पर पड़ गया युवक का पांव, तीन लोगों ने जमकर पीटा; हिंदू संगठन ने किया चक्काजाम

January 14, 2026

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले (Khargone District) में एक मुस्लिम लड़की (Muslim Girl) के पैर पर पैर रखने रके के बाद तीन युवकों (Three Young Men) ने उस युवक की पिटाई कर दी। इस घटना के सामने आने के बाद हिन्दू संगठन (Hindu Organization) ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस के जबरन लाठीचार्ज पर गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव भी किया और स्टेट हाइवे पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने थाना इंचार्ज को हटाने की मांग की है। इस घटना को लेकर हाइवे पर 3 बजे रात तक कई किमी लंबा जाम लगा रहा। इस कारण ठण्ड में वाहन सवार यात्री परेशान हो गए। सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामला शांत कराया है।


  • खरगोन जिले के कसरावद में रात्रि में मामूली विवाद के बाद हिंदू संगठनों ने थाना प्रभारी के निलंबन की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। शहर के जय स्तंभचौराहे पर इस प्रदर्शन के कारण सड़क के दोनों ओर कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। दरअसल, ये पूरा मामला एक यात्री बस में यात्रियों के बीच विवाद से जुड़ा है। बता दें कि इंदौर से खरगोन की तरफ आ रही मां शारदा ट्रैवल्स की यात्री बस खलघाट में महावीर होटल पर नाश्ते के लिए रुकी। होटल में गलती से एक विशेष समुदाय की युवती के पैर पर हिन्दू युवक ने पैर रख दिया। इस बात पर हुए विवाद में विशेष समुदाय के तीन युवकों ने हिंदू लड़के की पिटाई कर दी।

    जैसे तैसे करके बस के अन्य यात्रियों ने इस पूरे मामले को शांत कराया। बस होटल से आगे ही बढ़ी थी कि अरिहंत नगर के पास हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने उसे रुकवा लिया। यहां दोनों पक्षों के बीच बहस के बाद पुलिस बुलाई गई, जो बस को कसरावद थाने ले आई। थाने में बातचीत के बाद थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन ने युवको को उतार कर ड्राइवर को बस आगे ले जाने की अनुमति दे दी। बस छोड़ने पर हिंदू संगठन ने विरोध किया। वे थाने से निकलकर सामने स्थित जय स्तंभ चौराहे पर इकट्ठा हो गए। थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

    Share:

  • Discover the Generous Welcome Bonuses and Exciting Promotions at Richy Fish Casino

    Wed Jan 14 , 2026
    Explore Richy Fish Casino's enticing welcome bonuses and promotions for a thrilling gaming experience!
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved