देश राजनीति

आपस में भूलो, माफ करो और आगे बढ़ो- मुख्यमंत्री गहलोत

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि पिछले एक माह में कांग्रेस पार्टी में आपस में जो भी नाइत्तेफ़ाकी हुई है, उसे देश, प्रदेश, प्रदेशवासियों और लोकतंत्र के हित में हमें फॉरगेट एन्ड फॉरगिव, आपस में भूलो और माफ करो और आगे बढ़ो की भावना के साथ लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में लगना है। विधानसभा भवन में गुरुवार शाम होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पूर्व गहलोत ने ट्विट के जरिये ये संदेश दिया है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस की लड़ाई तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में लोकतंत्र को बचाने की है।

मुख्यमंत्री ने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि फॉरगेट एन्ड फॉरगिव की भावना के साथ लोकतंत्र को बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। देश में एक के बाद एक चुनी हुई सरकारों को तोड़ने की साजिश चल रही है। कर्नाटक, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश आदि राज्यों में सरकारें जिस तरह टॉपल की जा रही हैं, ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, ज्यूडिशियरी का जो दुरूपयोग हो रहा है, ये लोकतंत्र को कमजोर करने का बहुत खतरनाक खेल है।

उल्‍लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत की अध्यक्षता में शाम को होने वाली विधायक दल की बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक भी शामिल होंगे। बैठक में आपसी गिले शिकवे भुलाकर शुक्रवार 14 अगस्‍त से शुरु होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर सत्‍ता पक्ष की रणनीति तय की जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

Thu Aug 13 , 2020
अगले चार-पांच दिन अच्छी बारिश की उम्मीद भोपाल। मानसून के सक्रिय होने से प्रदेश में अच्छी बरसात का सिलसिला शुरू हो गया है। उधर, बंगाल की खाड़ी में एक ऊपरी हवा का चक्रवात बन गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस सिस्टम के गुरुवार को कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने की पूरी संभावना […]