img-fluid

सभी व्रतियों को मेरा नमन और वंदन… PM मोदी ने दी छठ महापर्व की शुभकमानाएं

October 25, 2025

नई दिल्ली: आस्था का महापर्व छठ (Chhath) पूजा नहाय-खाय के साथ शनिवार से शुरू हो चुका है. चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व उत्तर प्रदेश, बिहार सहित दुनियाभर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. छठ महापर्व को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि नहाय-खाय के पावन अनुष्ठान के साथ आज से चार दिवसीय महापर्व छठ का शुभारंभ हो रहा है. बिहार सहित देशभर के श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं, सभी व्रतियों को मेरा नमन और वंदन!

आगे लिखा कि हमारी संस्कृति का यह विराट उत्सव सादगी और संयम का प्रतीक है, जिसकी पवित्रता और नियम-निष्ठा अतुलनीय है. इस पावन अवसर पर छठ के घाटों पर जो दृश्य दिखाई देता है, उसमें पारिवारिक और सामाजिक सद्भाव की अद्भुत प्रेरणा होती है. छठ की प्राचीन परंपरा का हमारे समाज पर बहुत गहरा प्रभाव रहा है.



  • प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि आज विश्व के कोने कोने में छठ को संस्कृति के महाउत्सव के रूप में मनाया जाता है. पूरी दुनिया में रहने वाले भारतवंशी परिवार, इसकी परंपराओं में पूरी आत्मीयता से सम्मिलित होते हैं. मेरी कामना है कि छठी मइया सबको अपना भरपूर आशीर्वाद दें.

    आगे लिखा छठ महापर्व आस्था, उपासना और प्रकृति प्रेम का एक अनूठा संगम है. इसमें जहां अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाता है, वहीं प्रसाद में भी प्रकृति के विविध रंग समाहित होते हैं. छठ पूजा के गीत और धुनों में भी भक्ति और प्रकृति का अद्भुत भाव भरा होता है.

    Share:

  • अलीगढ़ के हिंदू मंदिरों में लिखा I Love Muhammad, करणी सेना ने दी चेतावनी

    Sat Oct 25 , 2025
    अलीगढ़: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) स्थित लोधा क्षेत्र में कुछ शरारती तत्वों ने हिंदू मंदिरों (Hindu Temples) की दीवारों पर ‘आई लव मोहम्मद’ (I Love Muhammad) लिख दिया. यह लिखावट स्प्रे पेंट या चाक से की गई थी, जिससे स्थानीय हिंदू समुदाय में आक्रोश फैल गया. घटना ने सांप्रदायिक तनाव पैदा कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved