धूमधाम से छत्री चौक तक निकाली जाएगी गेर-ढोल धमाके और बैंड बाजों के साथ नगर निगम के वाटर टैंक भी रहेंगे मौजूद
उज्जैन। रंग पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा और इस दिन नगर की गेर निकाली जाएगी जिसमें ढोल धमाकों के साथ बैंड बाजे रहेंगे। महापौर पूरे नगर वासियों के साथ रंग पंचमी का त्यौहार मनाएंगे। महापौर मुकेश टटवाल ने बताया नगर निगम की तरफ से इस बार रंग पंचमी पर नगर गेर निकाली जाएगी। यह गेर महाकालेश्वर मंदिर में पूजन अर्चन के बाद शुरू होगी, जो महाकाल घाटी से होती हुई पटनी बाजार से गोपाल मंदिर, छत्री चौक पर जाकर समाप्त होगी।
इस दौरान इस गैर में बैंड बाजे, ढोल धमाकों के साथ-साथ नगर निगम के वाटर टैंक भी चलेंगे, जिस पर सवार होकर महापौर शहर वासियों के साथ रंग पंचमी खेलेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से नगर निगम द्वारा गेर नहीं निकाली जा रही है। कोरोना एवं अन्य कारणों के चलते बहुत सालों से नगर निगम शहर में गेर नहीं निकाल पा रही है। इस बार सब कुछ ठीक है इसलिए रंग पंचमी पर शहर की गेर नगर निगम द्वारा निकाली जाएगी। इसकी तैयारियाँ नगर निगम के अधिकारियों ने शुरू कर दी है।
नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में (In Delhi Excise Policy Scam) गुरुवार को तिहाड़ जेल में (In Tihad Jail) पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Deputy Chief Minister) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से पूछताछ (Questioning) जारी रही (Continued) । ईडी के सूत्रों ने बताया कि उनके पास सिसोदिया से तीन दिनों तक […]
4000 सदस्यों को मिलेगी बैठने की सुविधा, फ्री वाईफाई इंटरनेट की सुविधा भी उज्जैन। शहर के एकमात्र शासकीय जिला ग्रंथालय को 43 सालों के बाद अपना नया भवन मिला है। अभी तक यह किराए के भवन में ही संचालित हो रहा था, लेकिन अब यह जल्द ही अपने नए भवन में शिफ्ट किया जायेगा। इसके […]
उज्जैन । वैसे तो आपने आपने ग्रहण के दौरान हिंदू धर्म में देश भर के सभी मंदिरों के कपाट बंद रहने की बात सुनी होगी. इस दौरान कोई पूजा (Worship) भी नहीं की जाती, लेकिन एक ऐसा भी मंदिर है जहां यह नियम बदल जाता है और यह मंदिर ग्रहण (eclipse ) पर भी खुला […]
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के आईएमए परिसर में आज सुबह से सेमल का सघन वन रोपने का अभियान प्रारंभ हुआ। शनिवार सुबह 7 बजे शहर की हरिओम वृक्ष मित्र समिति के सदस्य वाग्देवी भवन के समीप स्थित इस उपवन में पहुंचे और सेमल के 10 से 12 फीट के 100 पौधों को रोपने का अभियान आरंभ […]