img-fluid

नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ के जरिये बता सकते है कृषि कानूनों के फायदे

December 27, 2020

नई दिल्‍ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार, 26 नवंबर) एक बार फिर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों से संवाद करेंगे। उनका यह कार्यक्रम ऐसे समय में होने जा रहा है, ज‍बकि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को एक म‍हीना हो चुका है। विगत कुछ समय में पीएम मोदी अपने कई संबोधनों में किसानों की चिंता दूर करने की कोशिश करते नजर आए। ऐसे में माना जा रहा है कि ऐसे में माना जा रहा है कि वह एक बार फिर इस मुद्दे पर किसानों से सीधे संवाद कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी जम्‍मू कश्‍मीर में हालिया संपन्‍न डीडीसी चुनावों पर भी अपनी बात रख सकते हैं, जिसे वह पहले ही लोकतंत्र के लिहाज से बेहद महत्‍वपूर्ण करार दे चुके हैं। पीएम मोदी अपने इस रेडियो कार्यक्रम में देशवासियों को कोरोना वैक्‍सीन को लेकर ताजा अपडेट भी दे सकते हैं। पीएम मोदी का यह रेडियो कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगा, जिसे पीएम मोदी के फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर भी लाइव देख देखा जा सकता है। 

‘मन की बात’ का प्रसारण आकाशवाणी, डीडी और नरेंद्र मोदी एप पर भी किया जाएगा, जिसे आप लाइव सुन सकते हैं। हिंदी में प्रसारण के तुरंत बाद ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी से क्षेत्रीय भाषाओं में किया जाएगा। अपने मोबाइल फोन पर ‘मन की बात’ सुनने के लिए आप 1922 नंबर पर मिस्‍ड कॉल कर सकते हैं। ये मन की बात 2.0 का 19वां संस्करण है। यह कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है जब कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है और वे इसे वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के नेता जगजीत सिंह दलेवाला ने बीते सप्‍ताह लोगों से अपील की थी कि जब 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित करें तो उस समय लोग अपने घरों पर थाली बजाएं। मौजूदा हालात के बीच सबकी नजरें पीएम मोदी के संबोधन पर टिकी हैं।

Share:

  • Renault India और Tata Motors कार जनवरी 2021 में होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

    Sun Dec 27 , 2020
    नई दिल्ली. रेनॉ इंडिया और टाटा मोटर जनवरी 2021 में नई कार लॉन्च करने जा रहे है. जिसमें टाटा अपनी Altroz Turbo पेट्रोल वेरिएंट को 13 जनवरी को लॉन्च करने की योजना बना रहा है. वहीं रेनॉ इंडिया Renault Kiger को जनवरी में लॉन्च कर सकती है. इन दोनों ही कारों का लोग काफी दिनों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved