भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

रेरा की नेशनल लोक अदालत 12 दिसंबर को

भोपाल। म.प्र. भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) में 12 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। प्रभारी रेरा अध्‍यक्ष तथा सदस्‍य न्‍यायिक श्री दिनेश कुमार नायक ने बताया कि लोक अदालत के आयोजन पूर्व आवेदक तथा अनावेदकों से उनके लंबित प्रकरणों के निपटारे के लिये प्राधिकरण की प्री-सिटिंग के माध्‍यम से ऑनलाईन तथा ऑफलाईन चर्चा भी की गई। उन्‍होंने बताया कि इसके माध्‍यम से उभयपक्षों को लंबित विचाराधीन प्रकरणों के निराकरण के संबंध में बताया गया कि इससे अनावश्‍यक आर्थिक व्‍यय तथा वैधानिक उलझन की कार्यवाही से बचने में मदद मिलेगी।

सुनवाई के लिये कक्ष स्थापित

रेरा प्राधिकरण की प्रस्‍तावित लोक अदालत के सफल क्रियान्‍वयन तथा प्रकरणों के निपटारे के लिये तीन खण्‍डपीठ की स्‍थापना की गई है। साथ ही प्रत्‍येक खण्‍डपीठ के लिये अध्‍यक्ष तथा सदस्‍य बनाये गये हैं। खण्‍डपीठ क्रमांक-03 में बैठने वाले सदस्‍य श्री जे.एम. चतुर्वेदी के स्‍थान पर अधिवक्‍ता सुश्री रीता मुखर्जी को बनाया गया है। खण्डपीठ क्रमांक-01 प्राधिकरण के प्रथम मंजिल सुनवाई कक्ष में स्थापित की जायेगी। खण्डपीठ क्रमांक-02 न्यायनिर्णायक अधिकारी के न्यायालीन कक्ष में तथा खण्डपीठ क्रमांक-03 प्राधिकरण की प्रथम मंजिल पर मीटिंग हॉल में स्थापित की जायेगी।

Share:

Next Post

किसानों के बाद डॉक्टर भी सरकार के खिलाफ हुए, विरोध में 10 हजार जगहों पर होगा प्रदर्शन

Tue Dec 8 , 2020
नई दिल्‍ली । कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के भारत बंद के ऐलान के बीच अब डॉक्टरों (doctors) ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सरकार के एक फैसले के खिलाफ देश के डॉक्टरों ने भी आज यानी कि मंगलवार से सड़कों पर उतरने का ऐलान कर दिया है। इसके तहत सबसे […]