
धार। गरीबी के चलते राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी कुलदीप चौहान (Kuldeep Chauhan) को सड़क किनारे चाय बेचकर गुजारा कर पड़ रहा है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) के रहने वाले राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी कुलदीप चौहान यहां पीजी कॉलेज के बाहर चाय बेचने का काम करते हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है. घर की स्थिति अच्छी नहीं है इसलिए काम कर रहा हूं. सारा जीवन मैं खेल में नहीं निकाल सकता हूं.’
नेशनल लेवल पर अपने खेल का परचम लहरा चुके कुलदीप चौहान का कहना है कि मुझे आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है. घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है इसलिए यह काम कर रहा हूं. मैं पूरा जीवन खेल में नहीं निकाल सकता हूं.
खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एक इंटरनेट यूजर्स ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू को टैग करते हुए नेशनल चेस प्लेयर कुलदीप चौहान पर ध्यान देने और मदद करने का आग्रह किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved