खेल

BCCI के पूर्व अध्यक्ष Sharad Pawar ने किया खुलासा, ऐसे मिली थी माही को कप्तानी

रांची । शरद पवार (Sharad Pawar) ने टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की जमकर तारीफ की है. ‘कैप्टन कूल’ ने भारतीय टीम को कई कामयाबियां दिलाई हैं. अब बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष ने खुलासा किया है कि माही को कप्तानी आखिर कैसे मिली. पवार ने ये बात रांची के एक प्रोग्राम में कही.


पवार के कार्यकाल के दौरान धोनी बने कप्तान
एनसीपी (NCP) के नेता शरद पवार (Sharad Pawar) 2005 से 2008 के बीच बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष थे और साल 2007 में भारतीय टीम की कमान एमएस धोनी (MS Dhoni) को सौंपी गई थी. 

धोनी के मुरीद हैं शरद पवार
शरद पवार ने कहा- ‘पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) उन क्रिकेटर्स में से हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के लिए महान योगदान दिया है.’ 

‘कप्तानी नहीं करना चाहते थे द्रविड़’
भारत के इंग्लैंड टूर (India Tour of England) के दौरान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मुझे कहा कि कप्तानी की वजह से उनके खेल पर असर पड़ रहा है और वो इस्तीफा देना चाहते हैं. 

‘सचिन ने लिया धोनी का नाम’
मैंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से कप्तानी संभालने को कहा, लेकिन उन्होंने भी मना कर दिया. मैंने सचिन से पूछा कि अब देश की कमान कौन संभालेगा? उन्होंने धोनी का नाम आगे रखते हुए कहा, ‘हमारे पास एक खिलाड़ी जो भारतीय क्रिकेट को पूरी दुनिया में मशहूर कर सकता है.’ धोनी को जिम्मेदारी दी गई, जिनकी लीडरशिप ने भारतीय क्रिकेट को पूरी दुनिया में पहचान दी. 

द्रविड़ की कप्तानी में नाकामी
गौरतलब है कि साल 2007 में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2007) के पहले दौर में ही बाहर हो गई थी. इसके बाद टीम की काफी आलोचना हुई थी. उसी साल एमएस धोनी (MS Dhoni) को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2007) में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था और बाद में उन्हें वनडे और टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई. 

धोनी ने जीती सभी आईसीसी ट्रॉफी
एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup), 2011 का वनडे वर्ल्ड कप (ICC World Cup) और 2013 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2013) जीती थी. इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम को टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर वन बनाया था.

Share:

Next Post

Rajdhani में पुलिस अधिकारी से आरक्षक तक को कैप सेे परहेज

Mon Mar 8 , 2021
सड़कों से थानों तक बिन कैप के देखे जा सकते हैं पुलिसकर्मी भोपाल। पुलिस (Police) की शान उसकी वर्दी और टोपी… इसी के भरोसे तो आम लोग उन्हें कानून का रखवाला मानते हैं। फि र सिर-माथे रखी जाने वाली टोपी के तो क्या कहने… लेकिन अफ सोस भोपाल पुलिस (Police) में सिपाही से लेकर अफ […]