बड़ी खबर

बाजार से गायब हुआ Black Fungus के इलाज में जरूरी इंजेक्शन, अब सरकार ने किया ये ऐलान

नई दिल्ली। देश के बाकी हिस्सों की तरह अब दिल्ली में भी ब्लैक फंगस (Black Fungus Cases Delhi) यानी म्यूकर माइकोसिस (Mucormycosis) के मरीज बढ़ने के साथ इसके इलाज में इस्तेमाल होने वाले एम्फोटेरिसिन-बी (Amphotericin B) इंजेक्शन की मांग अचानक बढ़ गई है। इस वजह से बाजार में इसकी किल्लत हो गई है और मरीजों के परिजनों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। ऐसे में दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने एक अहम फैसला किया है।

सरकार का बड़ा फैसला
कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) के बीच ब्लैक फंगस (Black Fungus) के खतरे से निपटने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Sarkar) ने जरूरी दवा और इंजेक्शन की कालाबाजारी और किल्लत से निबटने के लिए 3 सदस्यीय टेक्निकल कमेटी (Technical Committee) बनाई है। जो इस बीमारी से पीड़ित मरीजों के उपचार पर नजर रखते हुए जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएगी।


अस्पतालों का करना होगा आवेदन
सरकार के फैसले के बाद अब दिल्ली के किसी भी अस्पताल को ब्लैक फंगस ट्रीटमेंट के लिए जरूरी एम्फोटेरिसिन बी (Amphotericin B) इंजेक्शन हासिल करने के लिए इसी तीन सदस्यीय कमेटी के पास आवेदन करना होगा।

क्या है म्यूकर माइकोसिस?
म्यूकर माइकोसिस को ब्लैक फंगस इंफेक्शन भी कहा जाता है। पोस्ट कोविड-19 मरीजों में यह बीमारी सबसे अधिक उभर कर आ रही है। यह फंगल इंफेक्शन नाक से शुरू होता है, इसके बाद मुंह में होता है, फिर आंखों में पहुंचता है और फिर दिमाग तक चला जाता है। इससे पैनिक होने की जरूरत नहीं है सही वक्त पर लक्षण पहचान कर इलाज भी संभव है।

Share:

Next Post

ताउते तूफान: विनाश की लीला

Wed May 19 , 2021
प्रमोद भार्गव मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी और आपदा प्रबंधन के समन्वित प्रयासों के बावजूद तूफान ताउते के तांडव से पांच राज्यों के करीब 25 लाख लोग प्रभावित हुए। भारी बारिश के चलते ज्यादातर नदियों ने अपने किनारे लांघकर 5,195 ग्रामों में विनाश की लीला रच दी। 18 हजार घर क्षतिग्रस्त हुए, 674 से ज्यादा सड़क […]