• img-fluid

    NEET Paper Leak:सीबीआई को मिला संजीव मुखिया का सुराग

  • July 20, 2024

    पटना. नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) कांड में सीबीआई (CBI) को बड़ी लीड मिलने की खबर सामने आ रही है. दरअसल सीबीआई की रिमांड पूरी होने के बाद सिकंदर कुमार यादवेन्दु (Sikandar Kumar Yadavendu) समेत 10 आरोपी बेऊर जेल (Beur Jail) भेज दिए गए हैं. वहीं इस पहले रिमांड के दौरान नीट पेपर लीक मामले में आरोपियों ने सीबीआई बड़ी जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि सिकंदर कुमार यादवेन्दु ने सीबीआई को संजीव मुखिया (Sanjeev Mukhiya) और रॉकी (Rocky) के नेक्सस बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी बताई है, जिससे इस मामले में जल्द कुछ और नए खुलासे सामने हो सकते हैं.


    बता दें, नीट पेपर लीक मामले में संजीव मुखिया और रॉकी की अहम भूमिका रही है. जानकारी के अनुसार संजीव मुखिया को बिहार में पेपर लीक का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. वहीं रॉकी इस कांड में उसका बड़ा सहयोगी रहा है. ऐसे में सीबीआई की संजीव मुखिया को लंबे समय से तलाश रही है. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद से इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिल सकती है. बता दें, सीबीआई इस मामले में गिरफ्तार 13 आरोपियों को पटना के बेउर जेल से लाकर और पटना से गिरफ्तार रॉकी को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ कर रही थी. इन सभी की रिमांड अवधि 15 दिनों की थी, जो पूरी हो गयी.

    सूत्रों के अनुसार सीबीआई की टीम संजीव मुखिया से जुड़ी एक-एक जानकारी जुटा रही है. रॉकी से पूछताछ के दौरान सीबीआई ने उससे पूछा कि उसकी संजीव मुखिया से कब-कब किस नंबर पर बात हुई थी. आखिरी बार रॉकी की संजीव मुखिया से कब बात हुई और उसका लोकेशन क्या था? इसका भी पता लगाया जा रहा है. सवाल यह भी पूछा जा रहा है कि नेपाल में दोनों साथ रहते थे या अलग-अलग रहते थे. नेपाल में कहां-कहां छिपकर रहते थे. बिहार से नेपाल कैसे पहुंचे और उनकी मदद किसने की. ये सारे सीबीआई के सवाल है, जिसके जवाब रॉकी से ढूंढे जा रहे हैं.

    वहीं इससे पहले गुरुवार को सीबीआई ने पटना एम्स के 4 एमबीबीएस स्टूडेंट्स को नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया था. सीबीआई सुबह से इन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. 3 छात्र 2021 बैच थर्ड ईयर के स्टूडेंट हैं तो एक छात्र सेकेंड ईयर का है. इन सभी चार छात्रों के नाम और बेच की जानकारी भी सामने आई है. पटना एम्स के जिन 4 मेडिकल स्टूडेंट्स को सीबीआई ने गिरफ्तार किया, उन सभी 4 छात्र के नाम की जानकारी मिली है.

    बताया जा रहा है कि इनमें 3 छात्र 2021 बैच के यानि थर्ड ईयर के छात्र हैं, जबकि चौथा छात्र सेकेंड ईयर का है. इनके कमरे सील कर दिए गए हैं और मोबाइल, लैपटॉप जब्त कर लिए गए हैं. इन 4 छात्रों के नाम हैं. चन्दन कुमार, राहुल कुमार और करण जैन. ये सभी तीसरे वर्ष यानी थर्ड ईयर के स्टूडेंट हैं. जबकि चौथा छात्र कुमार शानू सेकेंड ईयर का है.

    Share:

    एकनाथ शिंदे सरकार को बॉम्बे हाई कोर्ट का झटका, RTE पर संशोधन कानून के फैसले को किया रद्द

    Sat Jul 20 , 2024
    मुंबई (Mumbai) । महाराष्ट्र (Maharashtra) की एकनाथ शिंदे सरकार (Eknath Shinde government) को बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay high court) ने बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के उस फैसले को रद्द कर दिया है, जिसमें शिंदे सरकार ने निजी गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों को कक्षा 1 या प्री-स्कूल में वंचित वर्गों के बच्चों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved