मनोरंजन

नई दुल्हन Sugandha Mishra ने ससुराल में दिखाए अपने तेवर

मुंबई। ‘द कपिल शर्मा शो’ के सिंगर और कॉमेडियन(Singer and Comedian) सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और कॉमेडियन और एक्टर (Comedian and actor) संकेत भोसले(Sanket Bhosle) हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों ने बीते महीने 26 अप्रैल को सात फेरे लिए(Wedding on 26 April)। शादी के बाद दोनों की कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। वहीं तस्वीरों और वीडियो का सिलसिला शादी के बाद भी जारी है। वहीं शादी के बाद ही नई दुल्हन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ने पति को अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) का बदला अंदाज देख संकेत हक्के बक्के रह जाते हैं। यहां देखें वीडियो…

दरअसल, संकेत भोसले(Sanket Bhosle) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। यकीन मानिए इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं। वीडियो में संकेत अपने फैंस को ये दिखान की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी पत्नी सुगंधा मिश्रा कितनी ‘केयरिंग वाइफ’ हैं। वीडियो में आप देख सकते है कि संकेत बेड पर सोए हुए हैं। तभी सुगंधा उनके पास आती हैं और उन्हें गुड मॉनिंग कहकर उन्हें विश करती हैं।



सुगंधा के हाथ में चार का कप होता है और वह संकेत से पूछती हैं कि पीनी है? इस पर संकेत हां बोलते हैं। फिर सुगंधा पूछती हैं कैसी लाइट या स्ट्रोग। इसके जवाब में वह स्ट्रोग कहते हैं। सुगंधा ये सुनकर कहती हैं तो चाय पत्ती दो चम्मच और दूध थोड़ा कम डालना जाओ। पत्नी की ये बात सुनकर संकेत की आंखे फटी की फटी रह जाती हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ‘शादी के बाद…।’ दोनों के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं फैंस इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। कोई इस पर हंसने वाली इमोजी बना रहा है तो कोई हॉर्ट वाली।

Share:

Next Post

Sikkim : 6 मई से 16 मई तक आंशिक तालाबंदी, आवाजाही पर प्रतिबंध

Tue May 4 , 2021
गंगटोक । सिक्किम सरकार (Sikkim Government) ने राज्य में बढ़ते कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर सोमवार देर रात नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सिक्किम में पिछले 10 दिनों में कोविड-19 (COVID-19) के परीक्षण सकारात्मकता दर 20 प्रतिशत से अधिक हैं। इसलिए, केंद्र सरकार के सुझाव के मुताबिक राज्य सरकार ने लोगों और वाहनों […]