
बीजिंग । चीन में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 14 नये मामले दर्ज किये गये, जिससे बाहर से आये मामलों की संख्या बढ़कर 2432 हो गयी है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की ओर से मंगलवार को जारी दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक सभी मामले बाहर से आये हैं। संक्रमण के नये मामलों में से सिचुआन में चार, गुआंगडोंग में तीन, शंघाई और शांझी में दो-दो, हुबेई, तियानजिन और लियाओनिंग में एक-एक नया मामला सामने आया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बाहर से आये मामलों में से 2213 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं जबकि 219 अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक इस दौरान कोविड-19 से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved