टेक्‍नोलॉजी देश

Whatsapp पर आया नया फीचर, फालतू नोटिफिकेशंस से मिलेगी मुक्ति


नई दिल्ली। करोड़ों यूजर्स पॉप्युलर मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में करते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है कि हमेशा आपका वॉट्सऐप पर चैटिंग करने का मन हो या फिर आप हर कॉन्टैक्ट के मेसेज का जवाब देना चाहें। ऐसे में उसकी ओर से आने वाले मेसेजेस के नोटिफिकेशंस परेशान करते हैं। कई बार ऐसे ऑफिशल या फैमिली ग्रुप में आपको ऐड रहना पड़ता है, जिसके मेसेजेस आपके काम के नहीं। ऐसे में नोटिफिकेशंस म्यूट करने का ऑप्शन ऐप पर मिलता है और अब इसमें एक बड़ा बदलाव किया गया है।

वॉट्सऐप से जुड़े अपडेट्स शेयर करने वाले WABetaInfo की ओर से कहा गया है कि यूजर्स जल्द ही वॉट्सऐप पर बाकी यूजर्स को हमेशा के लिए म्यूट कर पाएंगे। अब तक यूजर्स को 8 घंटे, एक दिन या फिर एक साल तक के लिए किसी यूजर या ग्रुप को म्यूट करने का ऑप्शन मिलता था। अब नया ऑप्शन इस लिस्ट में जुड़ गया है और इसका नाम Mute Always रखा गया है। फिलहाल बीटा यूजर्स के साथ इस फीचर को टेस्ट किया जा रहा है और अगले कुछ सप्ताह में यह सभी को मिल सकता है।

ऐंड्रॉयड ऐप के बीटा वर्जन 2.20.201.10 में यह फीचर दिखा है। इसकी मदद से यूजर्स किसी कॉन्टैक्ट या ग्रुप को हमेशा के लिए म्यूट कर पाएंगे। अच्छी बात यह है कि म्यूट किए गए कॉन्टैक्ट या ग्रुप के मेसेज आने पर नोटिफिकेशंस भले ही ना मिलते हों लेकिन ऐप ओपन कर बाद में उनके मेसेज पढ़े जा सकते हैं। फिलहाल ऐंड्रॉयड ऐप के बीटा वर्जन में लंबे वक्त से इसकी टेस्टिंग चल रही है और जल्द ही सभी यूजर्स को यह फीचर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इसके बाद iOS वर्जन पर भी यूजर्स को अपडेट मिल सकता है।

म्यूट का ऑप्शन लंबे वक्त से यूजर्स का फेवरेट रहा है और काफी काम का है। बिना किसी यूजर को ब्लॉक किए उसके मेसेजेस के नोटिफिकेशंस की छुट्टी इस फीचर की मदद से की जा सकती है। किसी चैट या ग्रुप को म्यूट करने के लिए उसे ओपन करें और टॉप राइट में दिख रहे ‘Mute Notifications’ ऑप्शन पर टैप करें। नया फीचर मिलने के बाद यहां आपको 8 घंटे, 1 दिन और 1 साल के बजाय always का ऑप्शन दिखेगा। always सेलेक्ट करने पर कभी उस चैट के नोटिफिकेशंस परेशान नहीं करेंगे।

 

Share:

Next Post

वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के चलते तीसरे कारोबारी दिन सपाट खुले शेयर बाजार

Wed Oct 7 , 2020
मुम्बई। वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रीख संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बुधवार को सपाट खुला। शुरुआती सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 23.59 अंक यानी 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 39,550.98 के स्‍तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला […]