img-fluid

एनआईए ने पश्चिम बंगाल से अलकायदा के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार

November 02, 2020

नई दिल्ली। एनआईए NIA ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से अलकायदा मॉड्यूल से जुड़े एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान अब्दुल मोमिन के रूप में हुई है। एनआईए ने इसे रविवार रात रानीनगर से गिरफ्तार किया है, जो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला है और विभिन्न स्थानों पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

एनआईए ने सोमवार को बताया कि आरोपित अब्दुल मोमिन (32) मुर्शिदाबाद जिले के रायपुर स्थित दरूर हुदा इस्लामिया मदरसे में एक शिक्षक था लेकिन वह अलकायदा के सदस्यों द्वारा बुलाई गई बैठकों में शामिल होता रहा है। साथ ही उनके साजिश में भी मोमिन शामिल पाया गया है। आजकल मोमिन अलकायदा के लिए नए सदस्यों की भर्ती करने की कोशिश कर रहा था। इससे संबंधित कुछ इलेक्ट्रानिक उपकरण भी एनआईए ने आरोपित के पास से जब्त किए हैं, जो इस बात के सबूत हैं कि अलकायदा भारत में अलग-अलग ठिकानों पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना चाहता है।

उल्लेखनीय है कि सितम्बर, 2020 के बाद से एनआईए NIA अब तक पश्चिम बंगाल से ल्यू यीन अहमद, अबु सुफियान और केरल से मुसर्रफ हुसैन और मुर्सीद हुसैन सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुका है। आरोपित अब्दुल मोमिन 11वां आरोपित है। ये सभी आतंकी संगठन अलकायदा के लिए किसी न किसी रूप में काम करते रहे हैं। एनआईए आगे की जांच कर रही है।(हि.स.)

Share:

  • दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति फिर से जेल में

    Mon Nov 2 , 2020
    सिओल । दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति ली म्यूंग बक को भ्रष्टाचार के मामले में 17 साल की जेल की सजा हुई है। जब तक उन्हें माफी या पैरोल नहीं दी जाती, यह प्रभावी रूप से आजीवन कारावास है। पूर्व राष्ट्रपति 2036 तक जेल में रहेंगे। मामले की सुनवाई के लिए जाते समय वह पत्रकारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved