बड़ी खबर

Mukesh Ambani case : मुंबई पुलिस अधिकारी वाझे को NIA ने किया गिरफ्तार

मुंबई । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मुंबई स्थित उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के बाहर विस्फोटक पदार्थ से भरी स्कॉर्पियो प्लांट करने के षड्यंत्र मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के अधिकारी सचिन वाझे (Sachin Vaje) को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार देर रात गिरफ्तारी से पहले जांच एजेंसी उनसे 12 घंटे तक पूछताछ करती रही।

एनआईए (NIA) के अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटक पदार्थ को प्लांट करने के मामले में शनिवार सुबह सचिन वाझे (Sachin Vaje) को जांच के लिए बुलाया गया था। वह पहले जांच की कमान संभाल रहे थे और स्कॉर्पियो का इस्तेमाल करने के लिए उनका नाम सामने आया था। एनआईए (NIA) का कहना है कि मामले में उनकी संलिप्तता सामने आई है।


सचिन वाझे ने 25 फरवरी को कारमाइकल रोड (एंटीलिया के पास) पर विस्फोटक पदार्थ से लदे स्कॉर्पियो लगाने वाले समूह का हिस्सा होने की बात कबूल की है। एनआईए के हवाले से खबर आई है कि वाझे को आईपीसी की धारा 286, 465, 473, 506 (2), 120-बी और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 4 (ए) (बी) (आई) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि मुंबई के व्यापारी मनसुख हिरेन की मौत के मामले में एटीएस और एनआईए ने सचिन वाझे से पूछताछ की। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद सरकार ने विस्फोटक पदार्थ से लदी कार के मामले में जांच अधिकारी बनाए गए वाझे का तबादला कर दिया था।

इस मामले में स्कॉर्पियो के मालिक बताए जा रहे मनसुख हिरेन की मौत के बाद उनकी पत्नी ने भी सचिन वाझे पर हत्या का आरोप लगाया था, जिसके बाद लगातार सचिन की गिरफ्तारी की मांग उठ रही थी।

मुंबई पुलिस में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में मशहूर रहे वाझे ने ठाणे सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत की याजिका भी दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

Share:

Next Post

14 March : इतिहास के पन्नों में आज का दिन बेहद खास

Sun Mar 14 , 2021
नई दिल्ली । इतिहास (History) के पन्नों को खंगालें तो दुनिया (world) के लिए आज का दिन बेहद खास (Very special) है, विशेषकर विज्ञान (Science) के नजरिये से। इतिहास (History) के एक कालखंड (Periods) में इस दिन एक महान वैज्ञानिक (Great scientist) का इस दिन जन्म हुआ तो इसी दिन एक दूसरे महान वैज्ञानिक (Great […]