
जम्मू । जम्मू के बजाल्टा इलाके में (In Bajalta area of Jammu) हुए तीन विस्फोटों के एक दिन बाद (A Day after Three Blasts) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम (Team) रविवार को घटनास्थल पर (On the Spot) पहुंची (Reached) । विस्फोटों में एक पुलिस कांस्टेबल सहित दस लोग घायल हो गए थे। फिलहाल मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है, लेकिन संभावना है कि इसे एनआईए को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
जांच टीम ने कहा कि यह सीमा पार आतंकवादियों द्वारा किया गया है। पाकिस्तान स्थित आकाओं की भूमिका की जांच की जा रही थी। अतिरिक्त डीजीपी (जम्मू जोन) मुकेश सिंह ने शनिवार को कहा था कि जम्मू शहर के नरवाल इलाके में दो वाहनों में हुए दो विस्फोटों में छह लोग घायल हो गए। बाद में एक और धमाके की सूचना मिली।
कांस्टेबल सुरिंदर सिंह सिधरा चौक पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे, तभी बालू से लदा एक डंपर दिखाई दिया। पुलिस ने चेकिंग के लिए उसे रोका, लेकिन अचानक उसमें विस्फोट हो गया और सभी घायल हो गए। अब एनआईए की टीम वहां पहुंच गई है और साक्ष्य जुटा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved