मध्‍यप्रदेश

MP: रेलकर्मी ने पत्नी और 2 बच्चों को मारकर घर में दफनाया, दो महीने बाद हुआ खुलासा

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम (Ratlam) में रविवार शाम नृशंस हत्याकांड (brutal massacre) का खुलासा हुआ। यहां एक रेलकर्मी (railway worker) ने अपनी पत्नी और दो बच्चों (wife and two kids) की हत्या कर घर के बरामदे में में ही शवों को गाड़ दिया था। घटना के लगभग दो माह बाद पुलिस को लोगों की शिकायत के बाद शंका हुई। पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ कर घर में खुदाई की तो पत्नी और बच्चों के कंकाल (Skeleton) बाहर निकल आए।

पुलिस के अनुसार घटना शहर के विंध्यवासिनी कॉलोनी की है। यहां रहने वाले रेलकर्मी सोनू बोरासी ने पत्नी निशा, चार साल की बेटी खुशी और सात साल के बेटे अमन की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और फिर घर में ही गड्ढा खोदकर तीनों के शव दफना दिए। हाल ही में पुलिस को शंका होने पर पुलिस ने जब इस से पूछताछ की तो पहले टालमटोल करता रहा लेकिन जब पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया तो सोनू ने पूरी कहानी बयां कर दी।


पुलिस ने दोपहर में प्रशासनिक अधिकारियों और फॉरेंसिक टीम की उपस्थिति में विंध्यवासिनी कॉलोनी स्थित सोनू के घर पर पहुंचकर खुदाई शुरू की तो पत्नी और बच्चों के कपड़ों के साथ कंकाल निकल आए। पुलिस ने तीनों कंकाल मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए हैं। पुलिस की मानें तो डीएनए जांच के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि जो कंकाल मिले हैं वे आरोपी की पत्नी और बच्चों के ही हैंं।

बताया जा रहा है कि निशा से उसकी दूसरी शादी हुई थी। सोनू की रेलवे नौकरी भी पिता के स्थान पर अनुकंपा में हुई थी। वह रेलवे में गैंगमैन के पद पर पदस्थ है। पुलिस की मानें तो पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या के कारणों के संबंध में पूछताछ कर रही है। फिलहाल आरोपी हिरासत में है और मकान को भी सील कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी जिसे देख बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा था।

Share:

Next Post

मोरबी ब्रिज हादसे में बड़ा एक्शन, कंपनी के मालिक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

Sun Jan 22 , 2023
मोरबी: गुजरात के मोरबी जिले (Morbi district) में पिछले साल हुए ब्रिज हादसे (bridge accident) मामले में ओरेवा कंपनी के मालिक जयसुख पटेल (Company owner Jaisukh Patel) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी (arrest warrant issued) हुआ है. दरअसल, गुजरात पुलिस ने ब्रिज पुल गिरने के महीनों बाद, जिसमें 141 लोगों की जान चली गई थी, […]