img-fluid

‘क्राइम ब्रांच पर भरोसा नहीं’, AAP गोवा प्रमुख पालेकर ने मामले की न्यायिक जांच की मांग

November 15, 2025

पणजी। गोवा (Goa) में कथित कैश-फॉर-जॉब्स घोटाला (Cash-for-Jobs Scam) एक बार फिर सुर्खियों में है। आरोपी पूजा नाईक (Accused Pooja Naik) के नए आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा है कि उन्हें क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की जांच पर भरोसा नहीं है और मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। गोवा आप प्रमुख अमित पालेकर (Amit Palekar) ने शुक्रवार को कहा कि जिस मंत्री पर आरोप लगाए गए हैं, उन्हें तुरंत पद छोड़ देना चाहिए ताकि जांच निष्पक्ष हो सके। उनके शब्दों में, ‘हमें क्राइम ब्रांच पर कोई भरोसा नहीं। इस मामले में न्यायिक जांच जरूरी है।’


पूजा नाईक, जिन्हें पिछले साल इस घोटाले में गिरफ्तार किया गया था और अब जमानत पर बाहर हैं, ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। उनका दावा है कि इस घोटाले में एक राज्यमंत्री, एक आईएएस अधिकारी और एक इंजीनियर शामिल हैं। पूजा नाईक ने खास तौर पर राज्य मंत्री और एमजीपी नेता सुदीन धवलीकर पर सीधे आरोप लगाए हैं। हालांकि सुदीन धवलीकर ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है।

पूजा नाईक का आरोप है कि मंत्री ने उन्हें दो अधिकारियों से मिलवाया था। इन अधिकारियों ने सरकारी नौकरियां देने के नाम पर 17.68 करोड़ रुपये लिए थे। शुरुआत में कुछ लोगों को नौकरी दी गई, लेकिन बाद में काम बंद कर दिया गया और न पैसे लौटाए गए, न नौकरियां मिलीं। नाईक ने यह भी कहा कि वह एमजीपी दफ्तर में स्टाफ के तौर पर काम करती थीं, इसलिए उनकी उनसे मुलाकात होती रहती थी।

Share:

  • गुजरात के दौरे पर PM मोदी, अंत्रोली में बन रहे बुलेट ट्रेन स्टेशन का लिया जायजा

    Sat Nov 15 , 2025
    सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज गुजरात (Gujarat) के दौरे पर हैं, जहां वे कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। अपने गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी ने सूरत (Surat) पहुंचे हैं, जहां उन्होंने अंत्रोली इलाके में बन रहे बुलेट ट्रेन स्टेशन (Bullet Train Station) का जायजा भी लिया है। बता दें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved