img-fluid

इंग्लैंड में टीम इंडिया को देखने कोई नहीं आया, विराट कोहली के रिटायरमेंट का साइड-इफेक्ट

June 07, 2025

डेस्क: भारतीय टीम (Indian Team) पांच टेस्ट मैचों (Test Match) की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड (England) पहुंच चुकी है. शुभमन गिल (Shubhman Gill) की अगुवाई में युवा टीम इस बार इंग्लैंड में इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट (Retirement) के बाद टीम इंडिया की इंग्लिश धरती पर अग्निपरीक्षा होगी, क्योंकि जिस दिन से भारत औऱ इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, उसी दिन से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) 2025-27 की भी शुरुआत होने जा रही है. इसलिए दोनों टीमें जीत के साथ अपने इस सीजन का आगाज करना चाहेगी. इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया को एयरपोर्ट पर एक अजीब सा नजारा देखने को मिला. कभी टीम इंडिया के आने पर फैंस की भीड़ लगी रहती थी, वहीं इस बार एयरपोर्ट के बाहर पूरी तरह से सन्नाटा था.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम जब इंग्लैंड के एयरपोर्ट पर पहुंची तो एक भी फैन नजर नहीं आया. यह चीज इंग्लैंड में पहली बार देखने को मिली है. अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. शायद यही वजह है कि फैंस इस बार इस टेस्ट सीरीज को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं हैं.जबकिभारतीय खिलाड़ियों को उम्मीद थी कि उनकी एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर फैंस की लंबी लाइन लगी होगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ है.

इंग्लैंड दौरे पर इस बार टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं. जबकि ऋषभ पंत को उप कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को जगह मिली है. हाल ही में खत्म हुए IPL 2025 में कुछ खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से उन्हें इंग्लैंड दौरे की भारतीय टीम में शामिल किया गया है. यही नहीं इंग्लैंड ने भी पहले टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों को इस टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है.

Share:

  • ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट कैसे अंतरिक्ष तक पहुंचेगा, जानें इसमें कितनी खूबियां

    Sat Jun 7 , 2025
    डेस्क: भारतीय (Indian) अंतरिक्ष यात्री (Astronaut) लखनऊ के रहने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Captain Shubhanshu Shukla) को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) ले जाने वाला ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट (Dragon Spacecraft) तैयार है. इस ऐतिहासिक मिशन पर रवाना होने से पहले ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की तस्वीरें साझा की गई हैं. यह 10 जून को उड़ान भरेगा. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved