
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ((reserve Bank of India) की हर दो महीने पर होने वाली मौद्रिक नीति (monetary policy) समीक्षा की बैठक में रिजर्व बैंक ने लोगों को ईएमआई (EMI) पर और राहत न देते हुए ब्याज दरों को यथावत रखने का ऐलान किया है। यानी रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट (reverse repo rate) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रिजर्व बैंक ने इस वित्त वर्ष 2021-22 के लिए जीडीपी (GDP) ग्रोथ अनुमान 9.5 फीसदी बरकरार रखा है। गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) ने कहा कि महंगाई हमारे पहले के अनुमान के मुताबिक ही है। रबी की अच्छी फसल होने की वजह से आगे कीमतें कम होंगी। इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में महंंगाई पीक पर जाएगी, लेकिन उसके बाद इसमें नरमी आएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved