बड़ी खबर व्‍यापार

नवम्बर महीने में जीएसटी से हुई सरकार को 1.05 लाख करोड़ की आमदनी

नई दिल्ली। सरकार को नवम्बर माह में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से करीब 1.05 लाख करोड़ रुपये की आमदनी हुई है।

वित्त मंत्रालय के अनुसार नवम्बर के महीने में कुल 1,04,963 करोड़ रुपये जीएसटी राजस्व एकत्र हुआ। इसमें केन्द्रीय जीएसटी 19,189 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 25,540 करोड़ रुपये और माल के आयात पर एकत्र जीएसटी 22,078 करोड़ रुपये सहित अंतरराज्जीय जीएसटी 51,992 करोड़ रुपये है। इन पर प्राप्त उपकर 8,242 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 809 करोड़ रुपये सहित) शामिल है। नवम्बर महीने में 30 नवम्बर तक दाखिल किए गए जीएसटीआर-3 बी रिटर्न की कुल संख्या 82 लाख रही।

सरकार ने नियमित निपटान के रूप में आईजीएसटी से केन्द्र को 22,293 करोड़ रुपये और राज्यों को 16,286 करोड़ रुपये का निपटान किया गया है। नवम्बर के महीने में नियमित निपटान के बाद केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की कुल आमदनी 41,482 करोड़ और 41,826 करोड़ रुपये है। मंत्रालय के अनुसार नवम्बर महीने का राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 1.4 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल के इसी महीने के दौरान हुए आयात आयात से राजस्व 4.9 प्रतिशत अधिक और घरेलू लेन-देन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व 0.5 प्रतिशत अधिक है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

चुनावी मोड में आईं ममता बनर्जी, 06 दिसम्‍बर से शुरू करेंगी पदयात्रा

Wed Dec 2 , 2020
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर मंत्री शुभेंदु अधिकारी के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद पार्टी में संभावित उथल-पुथल के मद्देनजर अब खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कमान संभाल ली है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक वह अपने पुराने तेवर में लौट आई हैं। इस कड़ी में अब वह छह दिसंबर को कोलकाता में पदयात्रा करेंगी। […]