बड़ी खबर

अब कपड़े धो सकेंगे अंतरिक्ष यात्री


वॉशिंगटन डीसी । नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) को अंतरिक्ष (Space) के गूढ़ विषयों को खोजने की सीमाएं बढ़ाने के लिए जाना जाता है।इस बार फिर नासा ने ऐसा ही काम किया है। अंतरिक्ष में खोज के लिए जाने वाले एस्‍ट्रोनॉट्स (Astronauts) के रहन-सहन को आरामदायक बनाने के लिए नासा अब अंतरिक्ष में डिटर्जेंट भी भेजेगा, ताकि वे कपड़े धो सकें।



स्‍पेस में बहुत मुश्किल है जिंदगी
अंतरिक्ष में जिंदगी बहुत मुश्किल है, वहां के रहस्‍यों को जानने के लिए कई दिन-महीनों तक रहने वाले एस्‍ट्रोनॉट्स बहुत अलग तरह से जिंदगी गुजारते हैं। गुरुत्‍वाकर्षण बल (Gravity) न होने के कारण उनके खाने-सोने से लेकर हर काम करने का तरीका और चीजें बहुत अलग होती हैं, इन्‍हीं में से एक है लॉन्‍ड्री (Laundry)। चूंकि कपड़े धोने के लिए पानी सबसे ज्‍यादा जरूरी चीज होती है और स्‍पेस स्‍टेशन पर यह बहुत सीमित मात्रा में होता है। ऐसे में अंतरिक्ष यात्रियों को इस मामले में बहुत मुश्किल होती है।



		

		
		Share:

Next Post

बैठक : शरद पवार से फिर मिले प्रशांत किशोर, एक घंटे बंद कमरे में हुई बातचीत

Wed Jun 23 , 2021
नई दिल्ली। सियासी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बुधवार को यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की। इससे एक दिन पहले आठ विपक्षी दलों के नेता पवार के आवास पर एकत्रित हुए और उन्होंने देश के समक्ष मौजूद कई मुद्दों पर चर्चा की। किशोर और पवार के बीच करीब एक घंटे तक […]