मनोरंजन

अब ओटीटी प्‍लेटफार्म पर होगी James Bond की फिल्‍में, इन दो कंपनियों का हुआ विलय

मुंबई। कोरोना(Corona) संक्रमण काल में मनोरंजन की दुनिया (World of entertainment) की दो बड़ी अमेरिकी हलचलों का असर यहां मुंबई में भी महसूस किया जा रहा है। दूरसंचार कंपनी एटीएंडटी (AT&T) का अपनी सहयोगी कंपनी वार्नर मीडिया का डिस्कवरी के साथ विलय(Warner Media merges with Discovery) करना दूरगामी परिणाम लेकर आने वाला है। और, इस बीच खबर ये भी कि अमेजन (Amazon) ने अपने ओटीटी प्राइम वीडियो (OTT Amazon Prime Video) पर जेम्स बॉन्ड (James Bond ) की फिल्में (Films) दिखाने के लिए हॉलीवुड के दिग्गज स्टूडियो एमजीएम (MGM) से बातचीत शुरू कर दी है। चर्चा ये भी है कि अमेजन इस स्टूडियो को खरीद भी सकती है।
दरसअल सोमवार को एटीएंडटी व डिस्कवरी ने एक नई कंपनी को बनाने का एलान कर दिया। डिस्कवरी के साथ एटीएंडटी ने अपनी मीडिया व एंटरटेनमेंट कंपनी वार्नर मीडिया को मिलाकर नई कंपनी बनाने का एलान किया है। विलय का ये प्रस्ताव वहां की नियामक कंपनी को भेजा जा चुका है। नई कंपनी के नाम का एलान तो अभी नहीं हुआ है पर दोनों कंपनियों के शीर्ष प्रबंधन के बीच इस नई कंपनी को चलाने के लिए नियंत्रण आदि को लेकर बातचीत पूरी हो चुकी है। अरसे से ये चर्चा चलती रही है कि ओटीटी नेटफ्लिक्स की डिस्कवरी को खरीदने की बात हो रही थी।



इतना ही नहीं अमेरिकी मनोरंजन जगत की सबसे बड़ी खबर वहां के एमजीएम स्टूडियो की संभावित बिक्री को लेकर आ रही है। अमेरिका के तमाम अखबारों और न्यूज पोर्टल्स के मुताबिक दिग्गज ई कॉमर्स कंपनी अमेजन ने एमजीएम स्टूडियो को खरीदने की पेशकश की है। ये बातचीत जिस दौर में है वहां अभी दोनों कंपनियां कुछ भी कहने से बच रही हैं। लेकिन, बाजार के अनुमानों के मुताबिक एमजीएम स्टूडियो को बेचने की ये डील सात से दस अरब डॉलर के बीच हो सकती है।
एमजीएम कंपनी के पास तमाम एनीमेशन फिल्मों के अधिकार के अलावा सारी जेम्स बॉन्ड फिल्मों के प्रसारण, प्रदर्शन व वितरण अधिकार भी हैं। उनकी जेम्स बॉन्ड सीरीज की नई फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ बनकर तैयार है और इसकी रिलीज अब तक चार बार टाली जा चुकी है। एमजीएम स्टूडियोज के पास जेम्स बॉन्ड के अलावा फिल्म सीरीज रॉकी और तमाम टीवी शोज के भी बौद्धिक संपदा अधिकार हैं। एक अनुमान के मुताबिक एमजीएम की लाइब्रेरी में तकरीबन चार हजार फिल्में हैं जिनमें ‘रोबो कॉप’, ‘द पिंक पैंथर’, ‘द साइलेंस ऑफ लैम्ब्स’ आदि प्रमुख हैं। ‘फारगो’, ‘द हैंड्समेड टेल’ और ‘वाइकिंग्स’ जैसी सुपरहिट टीवी सीरीज भी एमजीएम ने ही बनाई हैं।

Share:

Next Post

सावधान ! Social Media पर अनजान महिला की Friend Request ना करें एक्सेप्ट, हो सकता है बड़ा नुकसान

Wed May 19 , 2021
भोपाल । आज सोशल मीडिया (social media) का जमाना है. खासकर युवा वर्ग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है. ऐसे में एक दूसरे को फ्रेंड रिक्वेस्ट मिलना या भेजना आम बात है लेकिन अब भोपाल (Bhopal) की साइबर पुलिस (Cyber police) ने लोगों को इसके प्रति आगाह किया है और एक एडवाइजरी (Advisory) जारी […]