नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। वहीं, अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गद्दाफी स्टेडियम की ओपनिंग सेरेमनी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा ऐलान किया है। लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने के लिए तैयार है।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस स्टेडियम पर 8 फरवरी से पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज खेली जाएगी। वहीं, अब स्टेडियम की ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तान के कई बड़े कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करते हुए दिखाई देने वाले हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बताया कि गद्दाफी स्टेडियम की ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तानी गायक अली जफर, आइमा बेग और आरिफ लोहार शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का आगाज शाम 7 बजे से होगा। गद्दाफी स्टेडियम चार चैंपियंस ट्रॉफी मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें 22 फरवरी को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला प्रमुख मुकाबला और 5 मार्च को होने वाला सेमीफाइनल शामिल है।
लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम के बाद कराची के नेशनल स्टेडियम की ओपनिंग सेरेमनी 11 फरवरी को होगी। पीसीबी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि लाहौर स्टेडियम में अब बेहतर सुविधाएं, फ्लडलाइट्स, बैठने की क्षमता में वृद्धि और यहां तक कि इलेक्ट्रॉनिक स्कोरबोर्ड भी हैं। पीसीबी अक्ष्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा, “मैं उन सभी लोगों का आभारी हूं जिन्होंने आशंकाओं और आलोचनाओं के बावजूद स्टेडियम को समय पर तैयार करने के लिए दिन-रात काम किया।” पीसीबी 11 फरवरी को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की मौजूदगी में कराची में नेशनल स्टेडियम के लिए इसी तरह का उद्घाटन समारोह आयोजित करने वाला है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved