img-fluid

अब रेलवे खुद करेगी अपने कर्मचारियों का स्वास्थ्य बीमा

January 04, 2021

  • विभाग ने कर्मचारियों की संख्या और रैंक की जानकारी मांगी

भोपाल। बदलते समय के साथ भारतीय रेल ने मौजूद हालातों को देखने के बाद रेलवे कर्मचारियों का बीमा खुद ही कराने का निर्णय लिया है। यही वजह है कि रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेलवे सहित अन्य जोन व मंडल से रेल कर्मचारियों की संख्या और रैंक की जानकारियाँ मँगाई हैं, ताकि उनका आकलन करने के बाद बीमा कराने की योजना को लागू कर दिया जाए। गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड के समक्ष वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष डॉ. आरपी भटनागर और महामंत्री अशोक शर्मा ने रेल अस्पतालों में स्टाफ की कमी और दूर-दराज के क्षेत्रों में इलाज के लिए परेशानियों को देखते हुए रेलकर्मचारियों का बीमा कराने की माँग की थी, जिसे स्वीकार करते हुए रेलवे बोर्ड ने बीमा योजना लागू करने की पहल की है। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय मेंं रेलवे अस्पताल में आने वाले कर्मी केस को प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए रेफर करने की माँग करते हैं, जबकि रेलवे अस्पताल पर काफी खर्च रेलवे द्वारा किया जा रहा है। निजी अस्पतालों की माँग को देखते हुए रेलवे बोर्ड अब रेलकर्मचारियों का खुद ही बीमा कराने की तैयारी कर रहा है, जिसका लाभ लेने पर रेलकर्मचारी किश्तों में राशि को चुका सकेंगे।

Share:

  • मोहनखेड़ा में लगेगा युवा कांग्रेस का ट्रेनिंग कैंप

    Mon Jan 4 , 2021
    भोपाल। कांग्रेस में भी अब प्रशिक्षण पर फोकस किया जाने लगा है। जयपुर के बाद अब मध्यप्रदेश की युवा कांग्रेस का प्रशिक्षण कैंप लगाया जा रहा है। धार जिले के मोहनखेड़ा में 10,11 और 12 जनवरी को युवा कांग्रेस का ट्रेनिंग कैंप लगाया जा रहा है। इस ट्रेनिंग कैंप में युवाओं को बेहतर नेता बनने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved