भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मोहनखेड़ा में लगेगा युवा कांग्रेस का ट्रेनिंग कैंप

भोपाल। कांग्रेस में भी अब प्रशिक्षण पर फोकस किया जाने लगा है। जयपुर के बाद अब मध्यप्रदेश की युवा कांग्रेस का प्रशिक्षण कैंप लगाया जा रहा है। धार जिले के मोहनखेड़ा में 10,11 और 12 जनवरी को युवा कांग्रेस का ट्रेनिंग कैंप लगाया जा रहा है। इस ट्रेनिंग कैंप में युवाओं को बेहतर नेता बनने के गुर सिखाए जाएंगे। इस कैंप में विशेष रुप से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास, प्रशिक्षण प्रमुख सचिन राव उपस्थित रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय को भी विशेष रुप से आमंत्रित किया जा रहा है। इससे पहले इस तरह का ट्रेनिंग कैंप जयपुर में आयोजित किया गया था। अभी तक भाजपा ही इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित करती रही है, मोहनखेड़ा में भी उसका प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो चुका है।

टेंट में रहेंगे युवा कांग्रेस नेता
युवा कांग्रेस की नई नवेली कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को इसमें शामिल होने के लिए बुलाया जा रहा है। इस ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने वाले सभी नेता मैदान में टेंट लगाकर वहीं छोटे-छोटे शिविर में रुकेंगे। अपना काम खुद करेंगे और वहीं पर बनने वाला भोजन करेंगे। इसके पीछे मकसद ये है कि सभी नेता अभी से आत्मनिर्भर बनें और इस तरह के सादे जीवन का अनुभव करें।

ये सिखाया जाएगा प्रशिक्षण में

  • बेहतर नेता बनने के गुर
  • युवा नेता से जननेता बनने के लिए क्या-क्या जरुरी है।
  • राष्ट्रीय संगठन को युवा मोर्चा से क्या अपेक्षाएं हैं।
  • जनता की सेवा कर उनके बीच में कैसे बनाएं विश्वास का रिश्ता ।
  • कांग्रेस की रीति-नीति और सिद्धांत
  • कांग्रेस की आजादी से लेकर अब तक की यात्रा
  • कांग्रेस के प्रमुख नेता और उनका योगदान
  • संगठन को मजबूत बनाने और लोगों को जोडऩे के टिप्स

12 को कांग्रेस का रीवा में बड़ा किसान सम्मेलन, प्रदेश के कई बड़े नेता पहुंचेंगे

आगामी 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर कांग्रेस रीवा में बड़ा किसान सम्मेलन आयोजित करेगी। जिसके जरिए तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग उठाई जाएगी। साथ ही दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन को समाप्त कराने का भी आह्वान किया जाएगा। इस कार्यक्रम को कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी सूत्रों के रीवा के पद्मधर पार्क में सुबह11 बजे से विशाल किसान सम्मेलन आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, रीवा प्रभारी हर्ष यादव, राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, जमुना मरावी सहित अन्य बड़े नेता शामिल होंगे।

Share:

Next Post

सौरव गांगुली की हालात को लेकर, बेंगलुरु से बुलाए गए देश के प्रसिद्ध डॉक्टर

Mon Jan 4 , 2021
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बेहतर उपचार के लिये प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ देवी शेट्टी को बेंगलुरु से बुलाया गया है। फिलहाल सौरभ की हालत स्थिर बनी हुई है। लेकिन वह अभी भी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुए हैं। गत शनिवार […]