विदेश

अमेरिका में अब ओरेकल के टिकटॉक अधिग्रहण करने की चर्चा

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल एक अच्छी कंपनी है और वह देश में चीनी वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक का अधिग्रहण करने में सक्षम है। श्री ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, “मेरा मनना है कि ओरेकल एक महान कंपनी है और मुझे लगता है कि इसका मालिक एक जबरदस्त व्यक्ति है मुझे लगता है कि ओरेकल निश्चित रूप से इसे संभाल सकता है।”

उन्होंने कहा कि ओरेकल और माइक्रोसॉफ्ट के अलावा अन्य कंपनियां शायद टिकटॉक खरीदने में रुचि रखती हो। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि माइक्रो सॉफ्ट टिकटॉक के मुख्य बोलीदाता के रूप में सामने आया है, जबकि ट्वीटर ने टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस के साथ भी बातचीत की है।

बतादें कि ट्रंप की यह टिप्पणी चीन की टिकटॉक के मालिक, बाइटडांस के कुछ निवेशकों के ओरेकल कंपनी में शामिल होने और उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शॉर्ट-वीडियो ऐप के संचालन के लिए बोली लगाने के बाद सामने आई है।

Share:

Next Post

इंडोनेशिया में भूकंप के झटके

Wed Aug 19 , 2020
जकार्ता । पश्चिमी इंडोनेशिया में भूकंप के शक्तिशाली झटके कई बार महसूस किए गए। रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है। भूकंप के झटकों के बाद इलाके में अफरा-तफरी और भय का माहौल। हालांकि, इस प्राकृतिक आपदा में किसी के हताहत होने या नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। अ इस […]